What About You Meaning in Hindi | जाने What About You का Reply

नमस्कार दोस्तों, जैसा ही हमें पता है की सभी जग़ह English भाषा का प्रयोग बढ़ गया है। आप जहाँ भी जाओगे आपको English भाषा की जरूरत पड़ेगी। आज के समय में किसी से बात करते समय, किसी डॉक्यूमेंट को भरते समय या मोबाइल, इंटरनेट जैसी सुविधा का इस्तमाल करते समय इंग्लिश का उपयोग होता है। पुरे दिन में इस्तमाल किये जाने वाले English में कई ऐसे शब्द और वाक्य होते है। जिसका हिंदी मतलब हमें पता नहीं होता। ऐसा की एक वाक्यांश है “What About You”. क्या आपको पता है की What About You का हिंदी मतलब क्या होता है। अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं आज के आर्टिकल में हम आपके लिए What About You Meaning in Hindi के बारे जानकारी लाए है। चलिए शुरू करते है ,

What About You Meaning in Hindi

What About You Meaning in Hindi | What About You का हिंदी मतलब

आपने कई बार Social Media पर इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,व्हाट्सप्प जैसे प्लेटफॉर्म पर किसी से बात करते समय What About You शब्द जरूर सुना होगा। What About You आपको कोई पूछ भी सकता है या आप भी किसी से ये सवाल कर सकते हो। कई बार आपको कॉल पर किसीने कहाँ होगा की What About You यानि वो आपसे आपके बारे में कुछ पूछ रहा है। बात करे की What About You Meaning in Hindi की तो What About You का हिंदी मतलब “आपके बारे में बताइये” या “आप कैसे हो” होता है। वैसे तो What About You का Meaning इसके पहले बोले जाने वाले वाक्य या सवाल पर करता है। साथ की ये सवाल किस परिस्थिति में पूछा जा रहा है, इसके हिसाब से ही इसका सही मतलब समझा जा सकता है।

चलिए What About You का अर्थ समझते है ,और ये कैसे और कहाँ इस्तमाल हो तो इसका मतलब क्या होता है।

What About You का अर्थ

दोस्तों वैसे तो जिसे थोड़ी थोड़ी इंग्लिश आती है। वो शब्द पढ़के या सुनकर अंदाजा लगा सकता है की ये शब्द या वाक्यांश का क्या मतलब है। अगर सरल भाषा में इसका मतलब समजे तो ,

What – क्या, कैसे
About – के बारे में
You – तुम, आप

अगर बात करे What About You के अर्थ या अनुवाद की तो इसका मतलब “आपके बारे में क्या ” या “तुम्हारे बारे में क्या ” ऐसा होता है। कई बार लोग अपने दोस्तों से बात करते समय इस शब्द का उपयोग करते है। ये वाक्यांश ज्यादातर आपके बारे में पूछने के लिए किया जाता है। जैसा की हमने इसका अर्थ जाना लेकिन इसका मतलब इसकी परिस्थिति और सवाल के हिसाब से अलग भी हो सकता है। चलिए जानते है,

कोई जगह के बारे में पूछने के लिए

जैसे की हम बात करे की आपसे कोई आप किस जगह हो जानना चाहते है, तो वो आपसे ऐसे भी भी पूछ सकता है की में यहाँ पर हू, आप बताओ आप कहाँ हो। ऐसे सवाल में भी What About You का उपयोग होता है। कुछ उदाहरण से समझते है ,

Rahul : I’m from Delhi. What about you ?
राहुल: मैं दिल्ली से हूं. आप कैसे हैं ?

यानि राहुल आपसे पूछना चाहता है, की आप कहाँ से है।

Rahul : I’m at Home. What about you ?
राहुल: मैं घर पर हूं। आप कैसे हैं ?

किसी से उसकी तबियत या हालचाल पूछने के लिए

ज़्यादातर What about you का सवाल सामने वाले की तबियत पूछने के लिए किया जाता है। जैसे की आपने किसीसे पूछा की आप कैसे हो, तो आपको कहेगा में ठीक हु। आप कैसे हो ?

Example

Roshni : How Are You?
रोशनी: आप कैसे हैं?

Rahul : I am Fine. What about you?
राहुल: मैं ठीक हूं. आप कैसे हैं?

किसी से Result जानने के लिए

जब हमे किसी के रिजल्ट के बारे में जानना होता है या किसी के काम के लिए पूछना हो। तब भी हम What about you का इस्तमाल करते है।

Example

Rahul : I secured 95% marks in 10th ,what about you ?
राहुल: मैंने 10वीं में 95% अंक हासिल किए, आपके बारे में क्या कहना?

Ramesh : I Submitted my Project. What what about you ?
रमेश: मैंने अपना प्रोजेक्ट जमा कर दिया है। आपके बारे में क्या?

किसी की पसंद जानने के लिए

कई बार हम किसी की पसंद जानने के लिए भी What about you का उपयोग करते है। जैसे की मुझे डांसिंग पसंद है, आपको क्या पसंद है ?

Example

Sonu : I Like Swimming. What about you ?
सोनू: मुझे तैरना पसंद है. आप कैसे हैं ?

Monu : I Like to Real Novels.
मोनू: मुझे उपन्यास पढ़ना पसंद है।

Ravi : I like Pizza. What about you ?
रवि : मुझे पिज़्ज़ा पसंद है. आप कैसे हैं ?

Ramesh : I Like Panipuri.
रमेश: मुझे पानीपुरी पसंद है.

Synonyms of What About You

  • How About You.
  • What’s Yours.
  • What’s Your Assessment.
  • What Do You Think About it.
  • How About That.
  • How About Me.
  • Why Do Not You.
  • Why Not.

Example

Tushar : We have math, science and art.What about you?
तुषार: हमारे पास गणित, विज्ञान और कला है। आपके बारे में क्या?

Vinay : My father is healthy and fit, and what about your father ?
विनय : मेरे पिता स्वस्थ और फिट हैं, और आपके पिता के बारे में क्या कहना है?

Priya : She joined the Honda company ,and what about you ?
प्रिया: वह होंडा कंपनी में शामिल हो गई, और आपके बारे में क्या?

Priya : I going to the party, and what about you ?
प्रिया: मैं पार्टी में जा रही हूं, और आपके बारे में क्या?

Rohan : I like to teach children, What about you ?
रोहन: मुझे बच्चों को पढ़ाना पसंद है, आपके बारे में क्या?

What About You Ka Reply

जब आपसे कोई सवाल करता है की What About You तो आप उसे कह सकते है की में ठीक हु, में बहार हूँ, मुझे गाना पसंद है, मुझे खाने ने दालबाटी पसंद है, मैंने खाना खा लिया जैसे Reply कर सकते है।

What About You Answer का रिप्लाई आप “I Am Also Fine” या “I Feel Now Better” दे सकते है।

I Am Good What About You Ka Matlab

जब आप किसी से पूछते हे की “How Are You” तब सामने आपको जवाब आता है, “I Am Fine What About You”. I Am Fine What about you meaning in hindi का मतलब है की में ठीक हूँ ,आप कैसे हो या आपके बारे में बताओं।

जैसे की किसी से आपने पूछा की “How Are You” यानि आप कैसे हो। तो वो आपको कहेगा “I Am Fine, Say About you ” यानि में ठीक हूँ, आपके बारे में कहो। say about you meaning in hindi का मतलब आपके बारे में बताओ की आप कैसे हो।

आपके How Are You सवाल का जवाब “Good what about you” भी हो सकता है। good what about you meaning in hindi का मतलब अच्छा हु ,आप कैसे हो या अच्छा, आपके बारे में बताओ होता है।

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की “What About You Meaning in Hindi” . आशा करते है आपको इस Article से कुछ जानकारी जरूर मिली होगी और आपको आपके सवाल का जवाब भी मिल गया होगा। हम ऐसे ही आपकी जानकारी बढ़ाने वाले आर्टिकल लाते रहेंगे। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आगे Share करना न भूले। अगर आपको कुछ समझ न आए और आपको कुछ सुझाव देना हो, तो आप हमे Comment भी कर सकते है। Article यहाँ तक पढ़ने के लिए Thank You …..

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *