Underreported Meaning in Hindi | जानिए Underreported का मतलब

दोस्तों, आपको पता ही होगा की किसी भी चीज़ के बारे में किसी को अच्छे से बताने के लिए Report के तौर पर बताया जाता है। किसी बड़े अधिकारी को अपने काम की पूरी जानकारी देने के लिए रिपोर्ट बनाकर देनी होती है। रिपोर्ट का मतलब जानकारी, समाचार, विवरण, चर्चा या ख़बर देना होता है। न्यूज़ पेपर और न्यूज़ चैनल में भी रिपोटर भी कही ना कही की रिपोर्ट ही देते है। कई बार आपने देखा होगा की कहाँ जाता है, की Underreported है। लेकिन क्या आपको Underreported Meaning in Hindi का मतलब पता है। अगर आप भी Underreported का हिंदी मतलब जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जग़ह आए हो। अगर आप भी Underreported का हिंदी मतलब जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जग़ह आए हो। आज के आर्टिकल में आपको Underreported के हिंदी मतलब के बारे में जानना मिलेगा। चलिए शुरू करते है,

Underreported Meaning in Hindi

Underreported का मतलब | Underreported Meaning

किसी समाचार या देता को किसी तक पहुंचाने को रिपोर्टिंग कहते है। हम सब देखते है की न्यूज़ में बताए जाने वाले समाचार अलग़ अलग़ जग़ह से दिखाए जाते है। और इन जानकारी इकट्ठा करने के लिए रिपोर्टर उस जग़ह जाकर रिपोर्टिंग करते है। कभी कभी पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद दी जाती है और कई बार Live यानि जीवंत रिपोर्टिंग भी की जाती है। आपको बता दे की Underreported Meaning in Hindi का मतलब “कम रिपोर्ट किया हुआ” या “अधूरी रिपोर्ट” होता है। जब कोई जानकारी या समाचार पूरा नहीं दिया जाता, तो उसके लिए Underreported शब्द का प्रयोग होता है।

Underreported का हिंदी मतलब क्या होता है

Underreported का हिंदी मतलब “कुछ समाचार, जानकारी या डेटा अधूरा होना” होता है। Underreported का एक मतलब ये भी है की “किसी जानकारी को वास्तविकता से छोटा या कम बताया जाना। “

कई बार हमें कुछ जानकारी वास्तविकता से कम या अधूरी बताई जाती है। आपने देखा होगा की न्यूज़ में बताई जाने वाली हर बात सच्ची और पूरी नहीं होती। जब जानकारी या डेटा अधूरा होता है, तो कभी कभी वो काम का नहीं होता है। इसलिए कहाँ जाता है की कोई भी जानकारी या समाचार पूरा ही होना चाहिए।

Reported Meaning in Hindi

कहना
खबर
खबर देना
चर्चा
बयान करना
रपट करना
वर्णन
वर्णन करना
विवरण
समाचार
समाचार लिखना
सरकारी तौर पर इत्तिला करना
सरकारी रपट
हाल लिखना

Sentence of Underreported

The richest 15% of urban families underreport their income by about 65%, he finds. (उन्होंने पाया कि सबसे अमीर 15% शहरी परिवार अपनी आय लगभग 65% कम बताते हैं।)

Some studies suggest people underreport their caloric intake by 31 percent or more. (कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि लोग अपने कैलोरी सेवन को 31 प्रतिशत या उससे अधिक कम बताते हैं।)

Corona is underreported in some regions. (कुछ क्षेत्रों में कोरोना की रिपोर्ट कम है।)

तो यह थी “Underreported Meaning in Hindi” के बारे में कुछ जानकारी। आशा करते है आपको इस Article कुछ जानकारी मिली होगी। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *