Under Suspect Meaning in Hindi | जानिए Under Suspect का मतलब

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की इंग्लिश भाषा पुरी दुनिया में बोली जाती है। और हम भी हमारी Daily Routine में कई इंग्लिश शब्दों का प्रयोग करते है। वैसे तो पूरी दुनिया में बहुत सारी भाषाएँ बोली जाती है। लेकिन इंग्लिश भाषा ज़्यादातर देशों में बोली जाती है। सभी देशों में बातचीत करने के लिए ज़्यादातर English भाषा का प्रयोग किया जाता है। हम दिनभर इंग्लिश शब्द का प्रयोग तो करते है, लेकिन हम जब कोई ऐसा शब्द सुनते या पढ़ते है। जिसका मतलब हमे पता नहीं होता। और हमें उस शब्द के अर्थ को जानने के लिए इंटरनेट की हेल्प लेनी पड़ती है। और हमें पता है की इंटरनेट भी इंग्लिश भाषा ही समझता है। आज के आर्टिकल में हम एक ऐसे ही इंग्लिश शब्द के बारे में जानने वाले है। आज हम जानेंगे की Under Suspect Meaning in Hindi का मतलब क्या होता है। और साथ ही जानेंगे की Suspect का उच्चारण क्या है ? Suspect का हिन्दी अनुवाद क्या होता है। चलिए शुरू करते है,

Under Suspect Meaning in Hindi

Under Suspect Meaning in Hindi With Example

आपने अपने आप पास कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जिसे देखते ही ऐसा लगता है की ये कोई गलत इंसान है या कुछ ग़लत करके आया है। हमें जब कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है तो हम उससे दुरी बनाकर रखते है। आपने देखा होगा की पुलिस, वकील और CID वाले लोग सभी को गुनेगार की नजरों से ही देखते है। उन्हें हर इंसान पर शक होता है। Suspect Meaning in Hindi का मतलब संदिग्ध होता है। हम किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थिति के लिए नहीं Suspect शब्द का इस्तमाल कर सकते है। Under Suspect Meaning in Hindi का मतलब संदेह के घेरे में या शक के घेरे में होता है। जो व्यक्ति किसी मामले में शक के घेरे में होता है, उसके लिए Under Suspect शब्द का प्रयोग किया जाता है। चलिए विस्तार से समझते है,

Under Suspect का हिंदी मतलब

हमने आगे जाना की सस्पेक्ट का हिंदी मतलब संदिग्घ होता है। और Under Suspect का मतलब किसी व्यक्ति से होता है। जो व्यक्ति शक के घेरे में होता है या जिसका काम संदिग्घ होता है। वैसे व्यक्ति के लिए Under Suspect शब्द का प्रयोग होता है। आप अगर Crime से Related Show देखते होंगे तो आपको पता होगा की उसमे Under Suspect शब्द का इस्तमाल किसी मामले में कोई व्यक्ति के लिए किया जाता है।

आपने कई मामलों में देखा होगा की किसी की हत्या या आत्महत्या के मामले में उससे जुड़े सारे लोग पुलिस की नजरोँ में Under Suspect कहलाते है। जिसका मतलब है की इस मामले से उन लोगों का कुछ न कुछ संबंध जरूर है। पुलिस को लगता है की इस हत्या या आत्महत्या में उस संदिग्घ व्यक्ति का हाथ हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता।

Suspect Details Meaning

Suspect (संदिग्ध) वह व्यक्ति होता है जिसके बारे में माना जाता है कि वह किसी अपराध का दोषी है। यदि आप हत्या के दृश्य को अपने हाथों पर खून और अपनी जेब में हथियार के साथ छोड़ देते हैं, तो आप मुख्य संदिग्ध बन सकते हैं। यदि दूसरे मानते हैं कि आपने अपराध किया है, तो आप संदिग्ध हैं।

Suspect का हिन्दी अनुवाद “संदेह” या “शक” होता है।

Suspect का हिन्दी अर्थ

Suspect का हिंदी उच्चारण सस्पेक्ट / सुस्पेक्ट / सुसपेक्ट होता है।

Suspect के हिन्दी अर्थ | Under Suspect Meaning

संशयित
सन्देह का पात्र
संदिग्ध व्यक्ति
अविश्वास का पात्र

Suspect Use in Sentence

I suspect Shahil doesn’t want to pay for it. (मुझे संदेह है कि शाहिल इसके लिए भुगतान नहीं करना चाहता।)

He is the chief suspect for this case. (वह इस मामले का मुख्य संदिग्ध है।)

We should know how to deal with suspect packages. (हमें पता होना चाहिए कि संदिग्ध पैकेजों से कैसे निपटना है।)

if you suspect a gas leak, do not turn on any an electric light Switch. (यदि आपको गैस रिसाव का संदेह है, तो कोई भी बिजली का स्विच चालू न करें।)

I Was a suspect package was found on the Railway platform. (रेलवे प्लेटफार्म पर एक संदिग्ध पैकेट मिला था।)

A Murchant whose honesty he had no reason to suspect. (एक मर्चेंट जिसकी ईमानदारी पर उसके पास संदेह करने का कोई कारण नहीं था।)

Upon being searched, it was established that they were carrying a number of suspect packages. (तलाशी लेने पर पता चला कि उनके पास कई संदिग्ध पैकेज थे।)

जानिए Ketki Ka Phool Kesa Hota Hai

जानिए Autophile Meaning in Hindi

Acs Full Form in Government

Synonym of Suspect | Under Suspect Meaning

Doubtable (संदेहास्पद)
Dubious (संदिग्ध)
Incredible (अविश्वसनीय)
Problematic (समस्यात्मक)
Questionable (संदिग्ध)
Ridiculous (हास्यास्पद)
Shaky (अस्थिर)
Suspicious (संदिग्ध)
Unbelievable (अविश्वसनीय)
Uncertain (ढुलमुल)
Unclear (अस्पष्ट)
Unlikely (संभावना नहीं)
Unsure (अनिश्चित)

Antonyms of Suspect

Abstain (बचना)
Disbelieve (नास्तिकता)
Disregard (अवहेलना)
Forget (भूल जाओ)
Ignore (अनदेखा करना)
Neglect (उपेक्षा करना)

Suspected Meaning in Hindi

कई बार पुलिस मामले से जुड़े लोगों को बिना किसी सबूत या गवाह के उन्हें Under Suspected मानती है। ऐसा कई बार होता है की किसी बी बात के लिए आप अपने मन से ही कल्पना कर लेते है और किसी बेगुनाह व्यक्ति को शक के घेरे में ले लेते है। कहाँ जाता है “शक की कोई दवा नहीं है। ” और “पुलिस के लिए मामले से जुड़ा हर व्यक्ति Suspected” है।

दोस्तों हमने आज के Article में “Under Suspect Meaning in Hindi” के बारे में जाना। अगर आपने यहाँ तक ये आर्टिकल पढ़ा है, तो आपको अभी तक समझ आ गया होगा की Under Suspect का मतलब क्या होता है। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Share करना मत भूलना। और अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment भी कर सकते है। धन्यवाद….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *