Thanks a lot Meaning in Hindi – Thanks a lot का मतलब क्या होता है?

नमस्कार दोस्तों आपने सलमान खान का वो डायलॉग तो सुना ही होगा की “Thank You के बदले तीन लोगो की मदद करना ” . जी हाँ दोस्तों क्या आपके कभी की किसी मदद की है ? और आपने उसके बदले में “Thank You” या “Thanks a Lot” सुना है । आज हम बात करने वाले है “Thanks a Lot” के हिंदी meaning के बारे में। जब हम किसी की मदद करते है या फिर कोई हमारी मदद करता है। तब हम “Thank You” शब्द का उपयोग करते है। आप भी कई बार “Thank You “, ” Thanks a Lot” या ” Thank You So Much ” जैसे शब्दों का उपयोग करते होंगे। क्या आप “Thanks a Lot” का मतलब जानते हैं ?अगर आप “Thanks a Lot Meaning in Hindi ” का मतलब जानना चाहते हो । तो आज हम इसके बारे में बात करेंगे । इस आर्टिकल से “Thanks a Lot का मतलब क्या होता है ?” जानते है। चलिए शुरू करते है ,

Thanks a lot Meaning in Hindi

Thanks a Lot Meaning in Hindi (Thanks a lot का मतलब क्या होता है?)

चलिए दोस्तों अब हम जानते है की “” का मतलब क्या होता है।आप thank you meaning in hindi का मतलब तो जानते ही होंगे। Thank You का मतलब होता है “धन्यवाद”. वैसे तो “Thanks a lot ” का उपयोग आभार व्यक्त करने के लिए किया जाता है। “Thanks a lot ” का मतलब होता है “बहुत – बहुत धन्यवाद “.

Thanks – धन्यवाद
a Lot – बहुत – बहुत

Thanks a lot का हिन्दी में अर्थ होता है –

  • बहुत बहुत धन्यवाद।
  • बहुत बहुत शुक्रिया।

Thanks a Lot का उपयोग कब और कैसे किया जा सकता है?

Thanks a lot का उपयोग कई जगह कर सकते है। जब आप कोई तकलीफ हो या आपको किसीकी मदद की जरुरत हो और उस समय कोई व्यक्ति अगर आपकी मदद करता है या फिर आप किसी व्यक्ति के आभारी होते हैं तो उस समय आप किसी का धन्यवाद करने के लिए thanks a lot वाक्य का उपयोग करते हैं, जिसका अर्थ होता है “बहुत-बहुत धन्यवाद”।

चलिए एक उदाहरण के द्रारा इसे समझने की कोसिस करते है।
आप किसी अनजान शहर में हो और आपको किसी पते पर जाना है मगर आपको वहाँ कोई परिवहन सुविधा नहीं मिल रही है। और उस परिस्थिति में जब आप किसी से मदद मांगते हैं और वह व्यक्ति आपको उस पते पर पहुंचा देता है, जहाँ आप जाना चाहते है। तो उस समय आप उसको धन्यवाद कहते हैं तो उस परिस्थिति में आप उस व्यक्ति से “Thanks a Lot” भी कह सकते हैं जिसका अर्थ “बहुत-बहुत धन्यवाद” होता है ।

कई लोग जब अंग्रेजी सीखना शुरू करते हैं तो ‘धन्यवाद’ उन शब्दो में से एक है जो लोग सीखते हैं। देखा जाए तो कभी-कभी, केवल आपका एक साधारण ‘धन्यवाद’ आपकी सराहना को पूरी तरह दिखाने के लिए पर्याप्त नहीं होता है। अपने दोस्तों को यह दिखाने के लिए कि आप वास्तव में उनके कितने आभारी हैं, अंग्रेजी में धन्यवाद कहने के इन तरीकों का उपयोग करें।

I couldn’t have done it without you (मुझसे ये तुम्हारे बिना यह नहीं हो पाता)

यदि कोई आपको कुछ हासिल करने में मदद करने में महत्वपूर्ण रहा है, तो उन्हें बताएं कि वे कितने महत्वपूर्ण थे। किसी की मदद स्वीकार करने से उन्हें बहुत अच्छा महसूस होगा और उन्हें पता चलेगा कि आप सारा श्रेय खुद लेने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

Thanks for having my back (मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद)

जब कोई आम तौर पर कठिन समय में आपकी मदद करता है, तो आप यह कह सकते हैं। एक समान वाक्यांश जिसे आप आज़मा सकते हैं वह है “मेरा ध्यान रखने के लिए धन्यवाद।” ये वाक्य उन लोगों को धन्यवाद देने के लिए उपयोगी हैं जिन्होंने आपके जीवन में लंबे समय तक आपका साथ दिया है।

I owe you! (मैं तुम्हारा ऋणी हूं!)

जब कोई आपकी मदद करता है, तो उन्हें यह बताना बहुत अच्छा होता है कि अगर वे मुसीबत में होंगे तो आप भी उनकी मदद करेंगे। अपने मित्र को यह बताने के लिए कि आप उसकी दयालुता का बदला चुकाएंगे, “मैं आपका ऋणी हूँ” या “मैं आपका ऋणी हूँ” कहें।

Thanks a Lot पर वाक्य

दोस्तों हमने ऊपर देखा की “Thanks a lot” का मीनिंग बहुत बहुत धन्यवाद होता हे। और अच्छे से समझने के लिए चलिए अब कुछ वाक्य देखते है।

Thanks a lot and keep on.
बहुत धन्यवाद और जारी रखिये।

Thanks a lot,!
आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Thanks a lot!
धन्यवाद, बहुत कुछ।

So thanks a lot.
सो बहुत शुक्रिया।

Thanks a lot for help .
मदद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Monika Thanks a lot!….
मोनिका बहुत बहुत धन्यवाद!…।

Thanks a lot, The Police.
मैं पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।

Thanks a lot for the information Sir.
जानकारी के लिए बहुत-बहुत धन्‍यवाद सर।

Thanks शब्द की शुरुआत कब हुई ? (Thanks Meaning in Hindi)

Thanks शब्द का उपयोग आज से ही नहीं बल्कि काफी पुराने समय से किया जा रहा है इसकी शुरुआत लगभग 12 वीं शताब्दी के आस पास हुई थी ऐसा माना जाता है। यह शब्द लैटिन भाषा के tongere शब्द से आया है, जिसका मतलब Think अर्थात “ सोचना या याद ” रखना होता है। जबकि कितने ही रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है, कि Thanks शब्द जर्मन के thankojan शब्द से उतर के आया है, जिसका हिंदी का मतलब “ सोचना ” होता है।

Thanks a lot को अलग – अलग भाषाओं में अलग – अलग नाम से जाना जाता है, इनके नाम नीचे दिए गए है,चलिए जानते है।

भाषाएँ (Language)Thanks a lot को इस नाम से पुकारते है
Hindiबहुत – बहुत धन्यवाद
Englishthanks a lot
दानिशtusind tak
नॉर्वेजियनmange takk
इंडोनेशियाईterima kasih banyak
फिनिशkiitos kovasti
मलायीterima kasih banyak
मराठीखूप धन्यवाद

Thanks a Lot Dear Meaning in Hindi

दोस्तो जब कोई करीबी या आपका दोस्त आपकी मदद करता है। तब हम उनके लिए Thanks a lot dear शब्द का उपयोग करते है। Thanks a lot dear का मतलब “बहुत बहुत धन्यवाद प्रिय” होता है।

Thanks a Lot For Your Wishes Meaning in Hindi

हिंदी भाषा में Thanks a Lot for Your Wishes का मतलब होता है “आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद” जब कोई आपको शुभकामनाएं दे रहा है तब आप इस वाक्य का उपयोग कर सकते हैं उस समय आप अपनी तरफ से Thanks a lot for your wishes बोल सकते हैं।

Thanks a lot ka reply kya de(Thanks a lot reply)

अगर आपको कोई व्यक्ति Thanks a lot बोलता है और आप उसका रिप्लाई देना चाहते हैं तो आप उस व्यक्ति को रिप्लाई में Thanks And Thank You So Much या Welcome,No Problem,Its ok भी बोल सकते हैं।

Thanks a Lot Brother Meaning in Hindi

जब हमारा भाई अपनी मदद करता है या हम उनको thanks बोलना चाहते है। तब हम “Thanks a Lot Brother” शब्द का उपयोग करते है। “Thanks a Lot Brother” का मतलब “भाई आपका बहुत बहुत धन्यवाद “.

Thanks a Lot Everyone Meaning in Hindi

जब हम एक से ज्यादा लोगो को Thanks a Lot कहना चाहते है। तब Thanks a lot everyone शब्द का उपयोग किया जाता है।हिंदी भाषा में “Thanks a lot everyone” का मतलब “सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद” होता है।

तो यह थी “Thanks a lot Meaning in Hindi” के बारे में कुछ जानकारी। आशा करते है आपको इस Article कुछ जानकारी मिली होगी। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

FAQ’s About Thanks a lot Meaning in Hindi

1. Alot का क्या मतलब है?

A lot का मतलब होता है बहुत यानि ज्यादा। जब हम alot का उपयोग करते है तब हम किसी भी चीज़ को ज्यादा , बहुत बताना चाहते है।

2.थैंक्स का मतलब क्या है इंग्लिश में?

दोस्तों जब हम किसीका शुक्रिया करना चाहते है। तब हम “Thanks” का उपयोग करते है। थैंक्स का इंग्लिश में मतलब “धन्यवाद” होता है

3.थैंक्यू का जवाब कैसे दें?

जब हमे कोई मदद के बदले Thank You बोलता है तो आप उसे Welcome या It ‘s Ok का उपयोग करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *