Test Match Meaning in Hindi | जानिए Test Match का हिंदी मतलब

दोस्तों, वैसे तो हमारे देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी है। लेकिन आपने देखा होगा की सभी लोग क्रिकेट खेलना सबसे ज़्यादा पसंद करते है। भारत के अलावा कई देश क्रिकेट में एक अलग़ ही रूचि रखते है। हमारे घर के आस पास भी सब लोग क्रिकेट ही ज़्यादा खेलते दिखाई पड़ते है। कुछ महीनें पहले ही World Cup भी हुआ था। और शायद आपको पता होगा की Test Match चल रहे है। लकिन क्या आपको पता है की Test Match का हिंदी मतलब क्या होता है ? अगर आप भी क्रिकेट में रूचि रखते है और आप भी जानना चाहते है की Test Match Meaning in Hindi क्या होता है। तो आप बिलकुल सही जग़ह आए है। आज के Article हम Test Match Meaning in Hindi के बारे में बार करने वाले है। चलिए आर्टिकल शुरू करते है,

Test Match Meaning in Hindi

Test Match Meaning in Hindi | Test Match का मतलब

अगर आपको क्रिकेट देखना या खेलना पसंद है, तो आपको पता होगा की Cricket Match अलग अलग़ तरह के होते है। आपने 20 -20, वर्ल्ड कप, टेस्ट मै बाहः=च जैसे क्रिकेट के नाम जरूर सुने होंगे। कई मैच 20 ओवर के होते है, वर्ल्ड कप के मैचों में 50 ओवर खिलाए जाते है। कुछ क्रिकेट मैच देश के अंदर खेले जाते है और कई मैच देश विदेशो में भी खेले जाते है। आज हम बात कर रहे है टेस्ट मैच की Test Match Meaning in Hindi का मतलब क्या होता है। तो आपको बता दे की यह भी एक क्रिकेट मैच ही है। Test Match Meaning in Hindi का मतलब “एक अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप मैच” होता है। जो क्रिकेट मैच का सबसे लम्बा स्वरुप है। ये मैच दिन रात खेला जाता है। और ये सबसे अलग इसलिए है की Test Match में ही खिलाड़ियों की खेल क्षमता की असली परीक्षा होती है। चलिए विस्तार से समझते है आखिर Test Match क्या है और इसमें कितने Over होते है।

Test Match का हिंदी उच्चारण टेस्ट मैच / टेसट मैच होता है।

Test Match का हिंदी मतलब’ ‘एक अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप मैच’ होता है।

Hindi Meaning of Test Match 

Test का हिंदी मतलब

जांच
परख
जाँच
परीक्षण
खोज
परीक्षा
प्रश्न
कसौटी
इम्तहान
इम्तहान
प्रश्नावली
आज़माइश
आज़माइश
टैस्ट मैच

Match का हिंदी मतलब

मैच
मुकाबला
मिलान
खेल

Test Match का हिंदी मतलब एक ऐसा खेल जिसमें खिलाड़ियों की खेल क्षमता की वास्तविक परीक्षा होती है। ये मैच एक दिन में पूरा नहीं होता है। टेस्ट मैच रोज़ करीब सात घंटो तक खेला जाता है। और एक टेस्ट मैच 5 दिन तक होता है।

Synonyms of Test Match

Match Game
Matched Game

जाने चिता के फूल के रचिता कौन है ?

जानिए Under Suspect का मतलब

MSP Ka Matlab Kya Hai

Cricket Test Match Meaning in hindi | क्रिकेट में टेस्ट मैच क्या है

Test Match को Test Cricket भी कहाँ जाता है। यह मैच सबसे लम्बा मैच माना जाता है ,क्योंकि ये पांच दिनों तक चलता है। इसी कारण इस खेल को खेल का उच्चतम मानक माना जाता है। टेस्ट मैच दूसरे देशों की क्रिकेट टीमों के साथ खेला जाता है। इसलिए Test Match को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्रारा की निर्धारित किया जाता और इसे सम्मानित Test का दर्जा भी दिया है।

यह क्रिकेट मैच पांच दिनों तक चलता है, इसलिए इसे Test कहाँ जाता है। इसमें मैचों की लम्बी पारी खेली जाती है, जो खिलाड़ियों को शारीरिक – मानसिक रूप से परखती है। इसी कारण इसे एक टीम की सहनशक्ति और क्षमता की सबसे सम्पूर्ण परीक्षा भी मानी जाती है, इन मैचों में 11 खिलाड़ियों की दो टीमें प्रत्येक चार पारी का मैच खेलती है।

टेस्ट मैच में सभी खिलाडी और अंपायर सफ़ेद रंग के कपडे पहनते है। टेस्ट मैच में तीन अंपायर और एक मैच रेफरी होता है। जैसे ODI, T10 और T20 में 11 खिलाडी होते है, वैसे की टेस्ट मैच में भी 11 खिलाडी ही होते है, एक कप्तान और एक उपकप्तान होते है।

टेस्ट मैच में एक दिन में 90 ओवर खिलाए जाते है, और ये 5 दिन तक चलता है यानि 450 ओवर्स कराये जाते है। लेकिन अगर बारिश या मैच जल्दी ख़त्म हो जाए तो 450 नहीं भी होते। टेस्ट मैच में कोई भी बॉलर कितनी भी ओवर फेक सकता। लेकिन नई बॉल यानि गेंद 80 ओवर के बाद ही मिलती है।

Test Match Session

टेस्ट मैच में पांच दिन में कुछ 4 पारी खेली जाती है। एक दिन के 90 ओवर को 3 सेशन में बांटा जाता है।

1st Session
2nd Session
3rd Session

पहले सेशन में 30 ओवर खेले जाते है, उसके बाद Lunch टाइम के लिए 40 Min होती है। फिर 30 ओवर होते है, फिर Tea Break 20 Min होती है। फिर 30 पुरे किए जाते है।

टेस्ट मैच के प्रकार

टेस्ट मैच के दो प्रकार होते है,जो नीचे दिए गए है ;

Day Test Match

जैसा की हमने जाना की टेस्ट मैच एक दिन में ख़तम नहीं होता। इसलिए ये अगर सिर्फ दिन में खेला जाता है, इसे Day Test Match कहा जाएगा। Day Test Match Red Ball से खेला जाता है।

Day/Night Test Match

कई बार जब Test Match Day और Night यानि रात दिन खेला जाता है, तो उसे Day/Night Test Match कहाँ जाता है। Day/Night Cricket Test Match Pink ball से खेला जाता है। सबसे पहली बार आधिकारिक और मान्यता प्राप्त टेस्ट मैच 15 और 19 मार्च 1877 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया था।

1932 में भारतीय क्रिकेट टीम ने “अखिल भारतीय” शीर्षक के तहत इंग्लैंड का दौरा किया, जिसमे पोरबंदर के महाराजा ने कप्तानी की थी। भारत को 1911 के आस पास ICC पूर्ण सदस्य का दर्जा मिला था, और टीम में जून में लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

Test Match के बारे मे

Test Match में एक टीम के लिए तीन Review होते है। Cricket Test Match में No Ball पर Free Hit नहीं दी जाती है। टेस्ट मैच में Stumps 90 Overs के बाद होता है। Test Match में Stumps का मतलब उस दिन का खेल ख़त्म होना होता है। टेस्ट मैच में जो टीम 5 वे दिन बल्लेबाजी कर रही हो और अपनी टीम को All Out न होने दे, तब वो मैच Drawn कहलाता है।

दोस्तों हमने आज के Article में “Test Match Meaning in Hindi” के बारे में जाना। अगर आपने यहाँ तक ये आर्टिकल पढ़ा है, तो आपको अभी तक समझ आ गया होगा की Test Match का हिंदी मतलब क्या होता है। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Share करना मत भूलना। और अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment भी कर सकते है। धन्यवाद….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *