Same to You Ka Matlab | Same To you Meaning In Hindi

नमस्कार दोस्तों जैसा की हम जानते है की हमारे भारत देश में कई त्योहार आते रहते है। और तहेवारों पर सभी लोग एक – दूसरे को बधाईया देते है। आपको पता है की पुरे दिन भर में हम कितने ही ऐसे इंग्लिश शब्द का प्रयोग करते रहते है। और कई ऐसे शब्द है जिसका हिंदी मतलब हमें नहीं पता होता। आज हम ऐसे ही शब्द के बारे में बात करने वाले है। Same to You Ka Matlab क्या होता है जानेंगे। चलिए जानते है की Same to You Meaning in Hindi का क्या मतलब होता है ,

Same to You Ka Matlab

Same To you Meaning In Hindi | Same to You Ka Matlab

लोग पर्व त्योहारों पर अपने क़रीबी, रिश्तेदारों को शुभकामनाऍ भेजते है। जैसे की अभी नवरात्री गई और दिवाली आ रही है। सभी त्यौहारों पर एक दूसरे को बधाईया देने के लिए लोग मैसेज या शुभकामनाऐं भेजते है। शुभकामना के जवाब में हम शुभकामना भेजते है, या हम सामने वाले को “Same to You” कहते है। Same to You का मतलब “आपके लिए वही कामना” होता है।

जैसे की आपको कोई “Happy Diwali” की शुभकामनाएँ देता है। तो आप उसे सामने “Happy Diwali” या “Same To You” कहते है। Same to You का मतलब “आपके लिए भी हम यही शुभकामनाऐं” देते है। Same to You का मतलब और भी होता है, जैसे की आप आपका सहपाठी या आपका क्लासमेट आपको Exam के टाइम आपको “All The Best” कहता है। तो आप उसे “Same to You” भी कह सकते है। चलिए Same To You Ka Matlab – सेम टू यू का मतलब क्या होता है? विस्तार से समझते है।

Same – जैसा / वही
to You – आपको भी / आपके लिए

का मतलब होता है “में भी आपके लिए वही कामना करता हूँ ” या “आपको भी शुभकामनाऐं”.

Same to You Ka Matlab और अर्थ

आपने देखा होगा की थोड़े साल पहले जब Social Media का इस्तमाल कम होता था। और जब Facebook ,Whatsapp ,Instagram जैसी Application शुरुआत में आई थी ,तो लोग सुबह सुबह एक दूसरे को Good Morning विश करते थे। तब कई लोग Good Morning ,Good Night का जवाब “Same To You” से देते थे।

कुछ और भी शब्द जो Same to You से मिलते है।

Be All The Same To
Same Time Scale
The Same To You

Same to You Ka Reply Kya De | Same to You का Reply

हम सभी किसी त्यौहार के दौरान अपनों को शुभकामना या बधाई देते है। जैसे की अभी Diwali का त्यौहार शुरू हो गया है। आप भी सभी को शुभकामना देते होंगे। और उसके रिप्लाई में आपको “Same to you का Reply ” जरूर आता है।

लेकिन क्या आपको पता है की Same To You का Reply या जवाब क्या दें? अगर आपको नहीं पता तो चलिए हम Same to you का Reply क्या है? जानते है।

जब भी कोई आपका क्लासमेट आपको परीक्षा के समय “All The Best” कहकर शुभकामनाऐं देता है ,तो आप उसे “Same To You” कहते है। लेकिन जब कोई और आपको परीक्षा की शुभकामना देता है ,तो आपको उसे “Thank You” कहना चाहिए। चलिए जानते है की Same to you का Reply क्या है?

Thanks

आप Same to you का Reply “Thanks” कह सकते है। थैंक्स का हिंदी मतलब “धन्यवाद ” होता है।

Thank You

Thank You भी Same To You के जवाब में कह सकते है ,जिसका मतलब “आपका धन्यवाद” होता है।

Thank You Very Much

आपने भी किसी न किसी को Thank You Very Much कहते सुना होता। Thank You Very Much को Same To You के Reply में कह सकते है। जिसका मतलब आपका खूब धन्यवाद होता है।

Thank You So Much

जब भी आपको कोई Same To You कहता है। तो आप उसे Thank You So Much कह सकते है। जिसका हिंदी अर्थ “आपका खूब खूब धन्यवाद” होता है।

Ok Thanks

Same To के रिप्लाई में आप Ok ,Thanks भी कह सकते है। ओके थैंक्स का मतलब “ठीक ,धन्यवाद” होता है।

Same To You के विभिन्न रूप

दोस्तों वैसे तो Same To You को पूरा ऐसे ही लिखते है। लेकिन अगर देखा जाए तो Same To You के और भी रूप है यानि ये हम और भी तरह लिख सकते है। नीचे कुछ उदाहरण दिए गए है। चलिए देखते है ,

S2u

StoU

S2you

S2yuu

StoYou

Same To You का इस्तेमाल

ज्यादातर Same To You का इस्तमाल शुभकामनाऐं देने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है ये और भी स्थितिओ में प्रयोग किया जाता है। चलिए जानते है ,

सेम टू यू का इस्तेमाल करने की स्थितियां

जब हम किसी पर्व जैसे की होली ,दीपावली ,न्यू ईयर की शुभकामना अपने दोस्तों और रिश्तेदार को देते है। तो वो हमे Same To You कहते है। और इसी तरह वो हमे शुभकामनाऐ देते है ,तो हम उन्हें Same To You कहते है।

कई बार जब हम अपने दोस्तो या सहपाठी को परीक्षा के लिए शुभकामना में “All The Best” कहते है। तो वो भी हमे परीक्षा अच्छी हो उसके लिए “Same To You” या “All The Best” कहते है।

आप भी कई लोगो की मदद करते होंगे या कोई आपकी मदद करे तो आप उन्हें “Thank You” जरूर बोलते होंगे। वहाँ पर भी आप “Same To You” का प्रयोग कर सकते है।

यह भी पढ़िए Thanks a lot Meaning in Hindi

Same के हिन्दी अर्थ | same meaning in hindi

दोस्तों अभी तक हमने जाना Same To You का मतलब क्या होता है। चलिए अब Same का अर्थ समझते है।

Same के हिन्दी अर्थ “एक जैसा” या “उसी प्रकार से”

स्वरुप
वही
समान
अभिन्न
अभिन्न
हूबहू

Synonyms of “Same”

चलिए अब Same के English में Synonyms शब्द क्या है जानते है ,

Ditto
And to You
Same Here
You Too
The Feeling is Mutual
Back at You
Reciprocated
Likewise
Wish You the Same
Right Back at You
And Same to You
I Feel the Same

Antonyms of “Same”

चलिए अब Same के English में Antonyms शब्द क्या है जानते है ,

Different
Dissimilar
Unequal
Unlike
Changing
Inconsistent
Polar
Variable
Wavering

Sentences of Same To You | Same to You Ka Matlab

English – I also wish the same to you and your family.
हिंदी – मैं भी आपके और आपके परिवार के लिए यही कामना करता हूं।

English – Wishing you a Wonderfull Day ,Same To You.
हिंदी – आपको भी एक शानदार दिन की शुभकामनाएं।

English – Same To You Dear for This Wishes .
हिंदी – इस शुभकामनाओं के लिए आपके समान प्रिय।

English – Good Morning My Friends, Same To You
हिंदी – सुप्रभात मेरे दोस्तों, आपके लिए भी ऐसा ही

दोस्तों अभी तक हमने जाना की “Same to You Ka Matlab” क्या होता है, आशा करते है आपको इस Article से कुछ जानकारी जरूर मिली होगी। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

कुछ और महत्वपूर्ण लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *