Pre Wedding Meaning in Hindi 2024 | Pre Wedding का अर्थ

Pre Wedding Meaning in Hindi
Pre Wedding Meaning in Hindi 2024

दोस्तों, आप तो जानते ही है की लोग इंटरनेट और सोशल मीडिया का कितना इस्तमाल है। पहले समय में फोटोज़ और वीडियो का ज़माना नहीं हुआ करता था। इसलिए लोग अपनों के साथ बिताए गए पल तस्वीर में कैद नहीं कर पाते थे। लेकिन अभी के समय में ये सारी यादें संजोना बड़ा आसान गया है। साथ ही हमारे देश में कई ऐसे रीती रिवाज़ है, जो हमारे देश की संस्कृति के नहीं है। हमारे देश के लोग पश्छिमी संस्कृति का अनुकरण करके अपनी संस्कृति भूलते जा रहे है। लोग Cake काटकर Birthday सेलिब्रेशन कर रहे है, टीशर्ट जीन्स पहनकर अपना अंग प्रदर्शन करे रहे। उन्ही में से एक है Pre Wedding Shooting. लेकिन क्या आपको पता है की Pre Wedding Meaning in Hindi का मतलब क्या जानना चाहते होता है। तो आप बिल्कुल सही जग़ह आए हो। आज के आर्टिकल में आपको Pre Wedding के हिंदी मतलब जानने मिलेगा। चलिए शुरू करते है,

Pre Wedding Meaning in Hindi | Pre Wedding का हिंदी मतलब

आपने आज कल न्यूज़ और सोशल मिडिया पर देखा होगा की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की Pre Wedding Party के बारे में चर्चा हो रही है। वैसे तो हम सब जानते है की आज कल लोग शादी से पहले अपनी कुछ यादगार तश्वीरें निकलवाते है। लेकिन आज हम Pre Wedding Meaning in Hindi के बारे में बात करने वाले है। तो आपक बता दे की Pre Wedding Meaning in Hindi का मतलब “शादी से पहले” होता है। प्री-वेडिंग एक ऐसी प्राइवेट पार्टी होती है जिसे दूल्हा और दुल्हन आम तौर पर करीबी मेहमानों के साथ शादी से कुछ दिन पहले की आयोजित की जाती हैं। विचार यह है कि आप एक करीबी परिवार और दोस्तों या शायद सिर्फ दोस्तों के साथ रहें, यह पूरी तरह से इस विचार पर निर्भर करता है।

Pre Wedding का अर्थ

Pre Wedding का अर्थ का सीधा मतलब है “शादी से पहले”। यानि शादी से पहले की जाने वाली पार्टी।

Pre – पहले
Wedding – शादी

Pre Wedding का हिंदी अनुवाद “शादी या विवाह से पहले” , जो कुछ दिनों पहले या महीने पहले की जाती है।

जैसा की हमने देखा की Pre Wedding का हिंदी अनुवाद “शादी से पहले” होता है। इसका मतलब ये है की शादी के कुछ हफ्ते या महीने पहले की जाने वाली एक पार्टी। ऐसा नहीं है की शादी से पहले सिर्फ पार्टी ही होती है ,बल्कि शादी से पहले लोग Pre Wedding Shoot भी करवाते है। जिसमें वे अपनी यादों को सहजने के लिए अलग़ अलग़ जग़ह जाकर, Location के हिसाब से तैयार होकर शूट करवाते है। चलिए विस्तार से देखते है की Couple Pre Wedding Meaning in Hindi का मतलब क्या होता है।

Pre Wedding Parties

प्री-वेडिंग पार्टियाँ ऐसी घटनाएँ होती हैं जो शादी से पहले होती हैं, जिससे जोड़े, उनके परिवारों और दोस्तों को एक साथ आने और अपने आगामी विवाह का जश्न मनाने की अनुमति मिलती है। कुछ सामान्य विवाह पूर्व पार्टियों में शामिल हैं:

सगाई पार्टी: जोड़े के शादी करने के फैसले का जश्न, आमतौर पर दुल्हन के परिवार या करीबी दोस्तों द्वारा आयोजित किया जाता है।

ब्राइडल शॉवर: दुल्हन के सम्मान में एक पार्टी, जहां मेहमान उसे उपहार और शुभकामनाएं देते हैं।

बैचलर और बैचलरेट पार्टियाँ: दूल्हा और दुल्हन के लिए अलग-अलग उत्सव, जिसमें आम तौर पर दोस्तों के साथ रात बिताना शामिल होता है, जो शादी से पहले मौज-मस्ती और मेलजोल पर केंद्रित होता है।

रिहर्सल डिनर: शादी से एक रात पहले रात्रिभोज का आयोजन किया जाता है, जिसमें शादी समारोह का अभ्यास करने और भोजन का आनंद लेने के लिए करीबी परिवार और दोस्तों को एक साथ लाया जाता है।

Pre-wedding Photoshoot के फायदे

कुछ लोगों को Confusion होता है की Pre-wedding Photoshoot करवाना चाहिए या नहीं। आपको बता दे की ये सब आपकी सोच पर निर्भर करता है। Pre-wedding Photoshoot में पैसे तो लगते है, लेकिन Pre-wedding Photoshoot के कई फायदे भी जरूर है। जो कुछ इस तरह है,

अगर आप भी कुछ समय में शादी कर रहे है, और आपकी अरेंज मैरिज हो रही है , तो आपके लिए Pre-wedding Photoshoot करवाना फ़ायदेमंद है,

प्री वेडिंग फ़ोटोशूट से आप दोनों के बीच नजदीकियाँ आएगी। आप दोनों एकसाथ कम्फ़र्टेबल महसूस करेंगे।

आप साथ में अच्छे अच्छे पोज़ देकर फोटो खिचवाओगे तो, आप एक दूसरे को नजदीक से जान पाओगे।

आप प्रे वेडिंग फ़ोटोशूट के लिए अलग अलग़ जग़ह पर जाएंगे, तो आपको बात करने का एक अच्छा समय मिलेगा।

अगर आप शादी से पहले प्रे वेडिंग शूट करवाते है, तो आपको शादी वाले दिन फोटोग्राफी में आसानी रहेगी। आप कम्फ़र्टेबल महसूस करेंगे, ऐसा करने से आपकी फोटोज नेचुरल आएगी।

आपका ये प्रे वेडिंग शूट सोशल मीडिया पर फोटोज, वीडियो शेयर करने में काम आएगा।

आप इस शूट के एल्बम,फ़ोटो,वीडियो को सहज के रख सकते है, और कभी भी इन ख़ास लम्हों को निहार सकते है, महसूस कर सकते है।

प्री वेडिंग के नुकसान

वैसे तो आज कल सभी लोग Pre Wedding करवा रहे है। अपनी यादों को सहज ने लिए वे अपनी फोटोज़ क्लिक करवाते है। और अपने Future के लिए सेव करके रखते है। ये सब करवाना एक तरह से अच्छा है, लेकिन इसके कई और भी नुकसान है।

देखा देखी के कारण खर्चा होना।
कुछ शूट के बाद शादी भी टूट जाती है।
कुछ अश्वील फोटोज़ की वज़ह से जनरेशन पर बुरा असर होता है।
location पर जाने का खर्चा होता है।

Couple Pre Wedding Meaning in Hindi

Couple Pre Wedding शब्द से ही पता चल रहा है, की Couple यानि जोड़े की बात की जा रही है। जैसा हमने आगे देखा की Pre Wedding एक पार्टी, समारोह है जहाँ शादी से पहले शादी होने वाले जोड़ो के परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया जाता है। ऐसे की Couple Pre Wedding का मतलब शादी से पहले जोड़ो की पार्टी यानि शादी करने वाले जोड़े अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जोड़े में बुलाते है। इसका मतलब ये पार्टी जोड़ो के लिए होती है, इस पार्टी में Couple आते है, और शादी करने वाले जोड़े को अपना Experience शेयर करते है।

जाने वर्टिकल का हिंदी अर्थ, मतलब, उच्चारण

जाने किसे कहते है Dictatorship

जानिए Jurel का हिंदी मतलब

Pre Wedding Shoot Meaning in Hindi

Pre Wedding Shoot का हिंदी मतलब शादी से पहले किया जाने वाला Photoshoot, जिसमें शादी करने वाले जोड़े अपनी शादी से पहले फोटोग्राफी कराते है। ये शूट शादी से कुछ महीनें पहले किया जाता है, जिसे Pre Wedding Shoot, Pre Wedding Photoshoot या Pre Wedding Photography के नाम से भी पहचाना जाता है। पहले ये सब विदेशों में होता था। लेकिन कुछ सालों से भारत में भी यह Pre Wedding Photography करवाई जाती है। ये शूट सगाई यानि Engagement के बाद और शादी से पहले होता है। ये फोटोशूट में जोड़े अपनी पसंदीदा जग़ह सेलेक्ट करते है और तैयार होकर रोमांटिक फोटोज़, वीडियो बनवाते है। और अपनी सुनहरी यादों को संजोकर रखते है।

प्री वेडिंग फोटोग्राफी

प्री-वेडिंग शूट आपके शादी के फोटोग्राफर के साथ एक फोटो सेशन है, जो आपकी शादी के दिन से लगभग 3 से 6 महीने पहले किया जाता है। प्री-वेडिंग शूट का मुख्य उद्देश्य कैमरे के सामने रहने की आदत डालना, अपने फोटोग्राफर के साथ संबंध बनाना और अपनी शादी से पहले रोमांटिक तस्वीरों का एक सुंदर सेट प्राप्त करना है।

प्री-वेडिंग अनिवार्य रूप से उन सभी का मतलब उन जोड़ों के लिए एक ही है जो अपनी शादी की योजना बना रहे हैं: अपनी शादी के दिन से कुछ महीने या हफ्ते पहले अपने शादी के फोटोग्राफर के साथ एक फोटो सत्र।

Pre Wedding Shoot Price

भारत में प्री वेडिंग फोटोग्राफी पैकेज की कीमत एक पिक्चर मीटिंग के लिए रु. 7500 से रु.25000 या रु. 15000 से शुरू होती है , जिसमें फोटोग्राफर की क्षमता के आधार पर 2 से 4 घंटे की शूटिंग शामिल होती है। अधिकांश डिजिटल कैमरामैन खर्च किए गए समय, फ़ोटो की मात्रा या स्वतंत्र रूप से पैकेज बनाते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमने आज के Article में “Pre Wedding Meaning in Hindi” के बारे में जाना। अगर आपने यहाँ तक ये आर्टिकल पढ़ा है, तो आपको अभी तक समझ आ गया होगा की Pre Wedding का हिंदी मतलब क्या होता है। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Share करना मत भूलना। और अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment भी कर सकते है। धन्यवाद….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *