Possessive Meaning in Hindi | जाने Possessive का हिंदी अर्थ, उच्चारण

आपने कई लोगों को देखा होगा की वो अपने क़रीबी, रिश्तेदार और अपने बच्चों का काफ़ी ध्यान रखते है। वैसे तो हर कोई अपने से जुड़े लोगों का ध्यान रखते है। लेकिन कभी कभी कुछ लोग कुछ ज्यादा ही ध्यान रखते है। आपको शायद पता होगी की ख्याल रखने को Protective कहते है। लेकिन क्या आपको पता है की Possessive का मतलब क्या होता है। अगर आपन नहीं जानते की Possessive Meaning in Hindi का मतलब क्या होता है। तो आप बिल्कुल सही जग़ह आए हो, आज के आर्टिकल में हम Possessive के हिंदी मतलब के बारे में जानेंगे। चलिए शुरू करते है,

Possessive Meaning in Hindi

Possessive Meaning in Hindi | Possessive का मतलब क्या होता है

हमारे आप पास कई तरह के लोग रहते है। हम इंसान अपने आप में एक अलग़ ख़ासियत रखता है। आपने कुछ लोगों को देखा होगा की वो अपने से जुड़े लोगों की परवाह करते है। और कुछ लोगों को कुछ परवाह ही नहीं होती। हम बात कर रहे है Possessive के हिंदी अर्थ की, तो आपको बता दे की Possessive Meaning in Hindi का मतलब “मालिकाना” या “अंकुश रखने वाला” होता है। जो लोग किसी वस्तु या व्यक्ति पर अपना हक दिखाते है, उनके लिए Possessive शब्द का प्रयोग होता है। Possessive टाइप के लोग दूसरे पर मालिकाना हक जताते है।

Possessive का हिन्दी अर्थ

Possessive का हिंदी मतलब “एक ऐसा व्यक्ति जो किसी और पर अपना हक हक़ जताता हो” होता है। कई लोग अपने पार्टनर पर अपना अधिकार दिखाते है।

Possessive का हिंदी उच्चारण “पज़ेसिव / पोस्सेस्सिव / पोस्सेस्सिवे / पोस्सेस्सिवए” होता है।

Possessive के हिन्दी अर्थ

मालिकाना
अंकुश रखने वाला
किसी पर हक दिखाने वाला
अधिकार-संबंधी
संबंधवाचक
स्वत्वबोधक
संबंध-वाचक
स्वामिगत

Possessive Meaning in Hindi with Example Sentence

Sentence of Possessive

Harshit used to ring his possessive mother several times a day. (हर्षित दिन में कई बार अपनी पजेसिव मां को फोन करता था।)
People were very possessive about their Tickets. (लोग अपने टिकटों को लेकर बहुत पज़ेसिव थे।)
Shalini had cause to feel possessive. (शालिनी के पास स्वामित्व महसूस करने का कारण था।)
Haarmin was a jealous, possessive guy before and that is just what he is now. (हरमिन पहले एक ईर्ष्यालु, स्वामित्व वाला व्यक्ति था और अब भी वह वैसा ही है।)
Ramesh is the gentleman in the foreground, standing at the back of the car with a very possessive pose! (अग्रभूमि में रमेश सज्जन व्यक्ति हैं, जो कार के पीछे बहुत ही प्रभावशाली मुद्रा में खड़े हैं!)

Take Care Meaning in Hindi | जाने टेक केर का हिंदी अर्थ, मतलब, अनुवाद

Synonyms for Possessive

Jealous
Controlling
Dominating
Domineering
Proprietorial
Overprotective
Clinging

Antonyms for Possessive

Permissive
Undemanding
Tolerant
Understanding

I am Possessive Meaning in Hindi

Possessive लोग अपनी वस्तुओं को किसी और व्यक्ति के साथ Share नहीं करते। वे अपनी वस्तुओ पर मालिकाना हक जताते है। I am Possessive Meaning in Hindi का मतलब “में अंकुश रखने वाला हूँ।” होता है। जो लोग किसी पर अंकुश करते है या अपना अधिकार रखते है, वो लोग Possessive होते है। Possessive होना अच्छी बात है, लेकिन ज़्यादा नहीं। जिस वस्तु या व्यक्ति पर आपका अधिकार है, वो आपका ही है इसलिए उसके ज़्यादा Possessive होना सही नहीं है। I am very Possessive Meaning in hindi का मतलब “में बहुत अंकुश करने वाला हूँ। ” या “बहुत अधिकारत्व करने वाला हूँ। ” होता है।

Possessive Girlfriend Meaning in Hindi

ज़्यादातर किसी दो व्यक्ति के रिश्तों में अधिकार वाली बात ज़्यादा आती है। आपने देखा होगा की Girlfriend और Boyfriend में एक दूसरे को लेकर अधिकार के ज़्यादातर बातें होती है। बात करे Possessive Girlfriend Meaning in Hindi की तो इसका मतलब ये ही “अगर आपकी Girlfriend है, तो वो आपके लिए Possessive यानि आप पर अपना अधिकार करती है ” . अगर आपकी Girlfriend आपके लिए हमेंशा चिंता में रहती है, आपको हर जग़ह जाने के लिए पूछती है की आप कहाँ हो या कहाँ रहे हो। तो आपके लिए Possessive Girlfriend है। वो आपको कहीं कहीं जाने से रोकती है, किसी और लड़की से बात नहीं करने देती या उसे अच्छा नहीं लगता की आप किसी और लड़की से बात करे। Possessive Girlfriend होना अच्छा है, लेकिन वो भी एक लिमिट तक अच्छा रहता है।

Possessive in Relationship Meaning in Hindi

जैसा की हमें पता है की लोग रिश्तों में एक दूसरे पर अपना हक समजते है। वो एक दूसरे के लिए कभी भी Possessive हो जाते है। एक दूसरे की चिंता करते है, उन्हें अच्छा नहीं लगता की उनके साथी पर कोई और हक़ जताये या कोई और उनकी चिंता करे। किसी भी रिलेशन में Possessive होना नार्मल बात है। वैसे तो हमारे माता पिता भी हमारे लिए Possessive होते है। लेकिन जब बात Relationship की आती है, तो Possessive in relationship Meaning in Hindi का मतलब किसी लड़के लड़की के रिश्ते में Possessive होना। जैसे किसी लड़की का लड़के के प्रति और लड़के का लड़की के प्रति Possessive होना होता है। Relationshipमें लड़का लड़की एक दूसरे के लिए Possessive हो जाते है, दूसरे पर अपना हक समझते है।

Over Possessive Meaning in Hindi

कुछ लोग रिश्ते में एक दूसरे के लिए कभी कभी काफ़ी स्वामित्व या अधिकारीत्व बन जाते है। जैसे कहाँ जाता है की किसी भी चीज़ का हद से ज़्यादा होना अच्छा नहीं होता। इसलिए जब प्यार या अधिकार भी हद से ज़्यादा हो जाता है, तो वो नुकशान पहुँचता है। over possessive meaning in hindi का मतलब हद ज़्यादा चिंता करना या हद से ज़्यादा अधिकार जताना होता है। आप किसी की चिंता करते है, तो वो अच्छी बात है लेकिन कोई चिंता या केयर हद से ज़्यादा हो तो वो किसी को नुकशान भी पंहुचा सकती है।

आपने देखा होगा की कई Husband अपनी पत्नी के लिए over possessive यानि हद से ज्यादा protective हो जाते है। आपने किसी के लिए सुना होगा की ये व्यक्ति कुछ ज़्यादा ही हक जताता है। he is very possessive meaning in hindi का मतलब वो ज़्यादा ही मालिकाना है। जैसे की कोई व्यक्ति अपने साथी के लिए चिंता करता लेकिन इस वज़ह से वो उससे बार बार लड़ता है या उसे कहीं जाने नहीं देता, तो वो व्यक्ति very possessive या over possessive होता है।

जैसा की हमने आज के Article में “Possessive Meaning in Hindi” के बारे में जाना। आशा करते है की यहाँ तक आर्टिकल पढ़कर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Share जरूर करना। और अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment भी कर सकते है। Thanks ….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *