Online Meaning in Hindi | जानिए ऑनलाइन का हिंदी मतलब क्या होता है

नमस्कार दोस्तों, आपको तो पता ही है, की पूरी दुनिया का ज्यादातर काम इंटरनेट की वजह से काफी आसान हो गया है। सभी लोग इंटरनेट का अलग अलग तरीको से इस्तमाल कर रहे है। आप भी इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तमाल जरूर करते होंगे। आप और हम भी इंटरनेट के माध्यम से ही यहाँ तक पहुंचे है। आपने भी Social Media या Internet पर Online शब्द जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपको Online का हिंदी मतलब पता है। अगर आप भी नहीं जानते की Online Meaning क्या है, तो कोई बात नहीं आज के Article हम Online Meaning in Hindi के मतलब के बारे में जानेंगे। चलिए जानते हे की Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain Meaning in Hindi,

Online Meaning in Hindi

Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain | ऑनलाइन का हिंदी मीनिंग

दोस्तों जैसा की हम सब पुरे दिन में इंटरनेट से सम्बंधित कई सारे शब्दों का इस्तमाल करते है। और इंटरनेट से जुड़े ज्यादातर शब्द इंग्लिश में होते है। Internet, Online , Offline, Website, Social Media ,information Technology जैसे English शब्द हम बोलते और समझते तो है। लेकिन हमें इनका हिंदी मतलब नहीं पता होता है। आपको बता दे की Online शब्द कई तरह से इस्तमाल किया जाता है। Online Meaning in Hindi का मतलब “इंटरनेट पर सक्रिय होना” या “कंप्यूटर/इंटरनेट से सीधे संचार संपर्क में होना” होता है। जब हम इंटनेट के माध्यम से किसी से जुड़ते है तो Online होना जरुरी होता है यानि आपका इंटरनेट पर सक्रिय होना जरुरी है।

कुछ लोग Online का हिंदी मतलब “अभी सक्रिय हैं” ऐसा कहते है | वहीँ दूसरी तरफ कई लोग इस “तारस्थ” के नाम से भी जानते हैं |

Online का हिंदी उच्चारण “ऑन्-लाइन् या ऑनलाइन” होता है।

Online का अर्थ :

इन्टरनेट या संचार माध्यम के द्वारा (अर्थात् परिवहन या यातायात के बिना)
सम्पृक्त
सम्पर्कयुत
सम्पर्कवान्

Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

जो लोग Social Media का इस्तमाल करते है ,उन्होंने तो Online शब्द सुना और देखा होगा। आपने देखा होगा की जब आप Facebook ,Whatsapp या instagram का इस्तमाल करते है ,तो हम देखते हे की कई यूजर के नाम के साथ Online या Active Now लिखा होता है। Online का हिंदी अनुवाद करे तो इसका मतलब सक्रिय होता है। इसका मतलब यह है की आपको किसी प्लेटफॉर्म पर कोई यूजर Online दिखता है ,तो वो यूजर अभी उस प्लेटफार्म या app पर एक्टिव है। वो उसका इस्तमाल कर रहा है। अगर आप किसी को ऑनलाइन देखते है ,तो आप उनसे बात कर सकते है। वो आपका मैसेज पढ़कर आपको रिप्लाई दे सकते है।

Social Media की ऑनलाइन की सुविधा से आप जान सकते है की कौनसा यूजर सक्रिय है ,ताकि आप उसने बात कर सके या अपना मैसेज उनतक पहुंचा सके। लेकिन कुछ प्लेटफार्म इस फीचर को बंद करने की सुविधा भी देते है। जिसकी मदद से आप सामने वाले व्यक्ति को आप एक्टिव है, यह नहीं बताना चाहते तो आप इसे बंद भी कर सकते है।

Online के कुछ समानार्थक शब्द | Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

Online शब्द के कुछ समानार्थक शब्द निम्नलिखित हैं:

  • Connected
  • Web-based
  • Virtual
  • Cyberspace

Online के कुछ विपरीत शब्द

Online के कुछ अन्य विपरीत शब्द निम्नलिखित हैं:

  • Disconnected
  • Not connected
  • Not available
  • Unavailable
  • Not accessible
  • Inaccessible

ऑनलाइन क्या-क्या कर सकते हैं?

इंटरनेट के माध्यम से हम बहुत सारे काम कर सकते है। आप ऑनलाइन की मदद से कई काम कर सकते है। नीचे कुछ जानकारी दी गई है। चलिए जानते है, की ऑनलाइन अपनी कितनी मदद कर सकता हे,

संचार:

आप ईमेल, सोशल मीडिया, चैट, वीडियो कॉल और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से अपने दोस्तों, करीबियों, परिवार से संपर्क कर बातचीत कर सकते हैं। आप Facebook, Whatsapp ,Instagram जैसे Social Media प्लेटफॉर्म पर आप अपने दोस्तों से बातचीत कर सकते है।

वित्तीय संचार:

आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन खरीदारी, निवेश और अन्य वित्तीय लेनदेन भी कर सकते हैं। आप ऑनलाइन कपड़े, मोबाइल, खाने की चीज़ भी खरीद सकते है। साथ ही Google Pay, Phone Pay, Internet Banking के माध्यम से पैसों का व्यवहार भी आसानी से कर सकते है।

शिक्षा:

इंटरनेट की मदद से आप ऑनलाइन Courses और वीडियो ट्यूटोरियल के माध्यम से नई चीजें भी आसानी से सीख सकते हैं। आपको पता ही है की कोरोना के समय में School, College बंद थे। उस समय सब के पास Online Study ही एक विकल्प था।

कर्मचारी योग्यता:

अगर आप भी अपनी पढाई पूरी कर चुके है, तो आप ऑनलाइन जॉब भी खोज सकते हैं और आप ऑनलाइन ही नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। Online के माध्यम से कई लोग घर बैठकर काम भी कर सकते है। कोरोनाकाल में जब सब घर पर थे, तब Online Work की मदद से ही सबने काम किया था।

मनोरंजन:

आज के समय में Online का सबसे ज्यादा इस्तमाल मनोरंजन के लिए ही किया जा रहा है। आप ऑनलाइन इंटनेट के इस्तमाल से संगीत, फिल्में, खेल, टीवी शो, वीडियो गेम और अन्य मनोरंजन से अपना समय बिता सकते हैं। आपको बता दे की दुनिया भर में करीब 4.95 बिलियन लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। 18 वर्ष की आयु के योग्य दर्शकों को देखें तो दुनिया की 80.8% आबादी सोशल मीडिया पर सक्रिय है।

समाचार:

देखा जाए तो ऑनलाइन का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तमाल News के लिए किया जाता है। आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन समाचार पोर्टल, ब्लॉग और न्यूज़ वेबसाइट की मदद से देश और विदेश की ताज़ा खबरें अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से जान सकते हैं। आज के समय में आप दुनिया के किसी भी कोने में हो रही घटना की खबर अपने फोन, लैपटॉप में देख सकते है।

यात्रा:

आपने देखा होगा की आज कल ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाने का चलन बढ़ गया है। आप ऑनलाइन होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, यात्रा सम्पदा, टूर पैकेज और ट्रेवल गाइड के माध्यम से अपनी यात्राएं योजना बना सकते है।

Online शब्द का उपयोग अलग अलग तरीको से किया जाता है। चलिए कुछ उदाहरण से समझते है,

Roshani is online right now. (रौशनी अभी ऑनलाइन है।)
This website is online now.(यह वेबसाइट अब ऑनलाइन है।)
I can access my email online. (मैं अपनी ईमेल ऑनलाइन एक्सेस कर सकता हूं।)
I can shop online my Dress. (मैं अपनी ड्रेस ऑनलाइन खरीद सकता हूं।)
My Brother play games online. (मेरा भाई ऑनलाइन गेम खेलता है।)

Online से जुड़े कुछ शब्द

ONLINE SYSTEM = ऑनलाइन प्रणाली
ONLINE SEARCH = ऑनलाइन खोज
ONLINE VENDOR = ऑनलाइन विक्रेता
ONLINE PROCESSING = ऑनलाइन प्रक्रमण

Online Ka Full Form | ऑनलाइन का फुल फॉर्म

Full Form : Oxygen Nail Love Ice Now Extra
Category : Miscellaneous » Funnies

Full Form : On a New Link In New Earth
Category : Miscellaneous » Unclassified

Full Form : On New Line In Nothing Entry
Category : Miscellaneous » Funnies

ऑनलाइन Meaning in English

The word online itself is an English word. The term “online” is short for “On the Internet” which refers to any activity or process that occurs through or on the Internet. Online is mostly used for different works and services. Online services are accessed through the internet through devices like computers, smartphones and tablets.

The term online is used for work that can be done through the Internet. Such work as communication, education, shopping, banking and many more are involved. In today’s digital age, many tasks are being done easily with the help of online services. Online service has become the most important service of today’s time.

Offline Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

प्रौद्योगिकी की दुनिया में, “ऑफ़लाइन” के अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं। कभी-कभी, किसी चीज़ को “ऑफ़लाइन” कहने का मतलब यह होता है कि वह इस समय किसी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं है। अन्य समय में, “ऑफ़लाइन” एक अधिक स्थायी वर्णनकर्ता है, जो किसी ऐसी चीज़ का संदर्भ देता है जो केवल “ऑफ़लाइन” दुनिया में पाई जाती है।

सामान्य शब्दों में, ऑफ़लाइन का अर्थ है कि डिवाइस और उसका उपयोगकर्ता वैश्विक इंटरनेट से डिस्कनेक्ट हो गया है। या ऐसा कह सकते है की आप जिस अप्प या प्लेटफॉर्म का इस्तमाल कर रहे थे उसे बंद कर दिया है। Online का Opposite Offline होता है।

Online and Offline Meaning in Hindi

“ऑनलाइन” और “ऑफ़लाइन” दूरसंचार में उपयोग किए जाने वाले शब्द हैं। यदि कोई कंप्यूटर या उपयोगकर्ता इंटरनेट से जुड़ा है, तो इसे “ऑनलाइन” कहा जाता है। उदाहरण के लिए, एक वेबसाइट ऑनलाइन है, क्योंकि वह इंटरनेट पर है। यदि कोई चीज़ ऑनलाइन नहीं है, तो उसे “ऑफ़लाइन” कहा जाता है। यदि कोई सिस्टम ऑफ़लाइन है, तो वह डिस्कनेक्ट स्थिति में है।

Online Meaning in Marathi

Online का मराठी अर्थ “ऑन्लाइन” ही होता है। online का मतलब इंटरनेट पर सक्रिय होना होता है। Online Meaning in Marathi का मतलब आप इंटरनेट पर एक्टिव है ,आप उसका इस्तमाल कर रहे है।

I am Online Meaning in Hindi

जब कोई किसी Social Plateform पर Active होता है। तो वो किसी को कहा सकता है की i am online यानि “में ऑनलाइन हु। “

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की Online Meaning in Hindi. आशा करते है आपको इस Article से कुछ जानकारी जरूर मिली होगी और आपको आपके सवाल का जवाब भी मिल गया होगा। हम ऐसे ही आपकी जानकारी बढ़ाने वाले आर्टिकल लाते रहेंगे। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आगे Share करना न भूले। अगर आपको कुछ समझ न आए और आपको कुछ सुझाव देना हो, तो आप हमे Comment भी कर सकते है। Article यहाँ तक पढ़ने के लिए Thank You …..

FAQ’s About Online Meaning in Hindi

1. ऑनलाइन क्लास क्या हैं ?

ऑनलाइन कक्षा इंटरनेट पर संचालित एक पाठ्यक्रम है। वे आम तौर पर एक शिक्षण प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से संचालित किए जाते हैं, जिसमें छात्र अपने पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम और शैक्षणिक प्रगति को देख सकते हैं, साथ ही साथी छात्रों और अपने पाठ्यक्रम प्रशिक्षक के साथ संवाद कर सकते हैं।

2. ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहता है?

ऑनलाइन को इंटरनेट पर सक्रिय होना या कंप्यूटर/इंटरनेट से सीधे संचार संपर्क में होना कहते है।

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *