Mercurial Meaning in Hindi | Mercurial का मतलब क्या है

नमस्कार दोस्तों, हमारे आस पास कई तरह के लोग होते है। हमारे घर के सभी सदस्यों का स्वभाव हम जानते है। लेकिन जब हम घर से बहार जाते है, तो हमे कई तरह के लोग मिलते है। कुछ लोग आपसे अच्छे से बात करते है और कुछ लोग ज्यादा बात नहीं करते। आपने कई ऐसे लोगो को देखा होगा जो अच्छे से बात करते करते गुस्सा हो जाते है। आपको भी ऐसे लोग जरूर मिले होंगे। हम कई लोगो से बात करते समय English के कुछ ऐसे शब्द सुनते है। जिसका हिंदी मतलब हमे पता नहीं होता। आज के Article में हम एक ऐसे ही शब्द की बात करने वाले है। क्या आपको Mercurial शब्द का मतलब पता है। आप भी Google पर Mercurial Meaning in Hindi का मतलब जानना चाहते है। तो आप बिलकुल सही जगह आए है। यहाँ आपको Mercurial Meaning और Mercurial का हिंदी मतलब के बारे में जानकारी मिलेंगी। चलिए शुरू करते है ,

Mercurial Meaning in Hindi

Mercurial Meaning in Hindi with Example

हमारे आसपास कई तरह के लोग होते है। कुछ लोग काफी नम्र और शांत स्वभाव के होते है। और कुछ बड़े की गरम मिजाज के होते है। आपने अपने आसपास ऐसे लोग जरूर देखे होंगे जो बात करते करते गुस्सा हो जाते है। जो उनके मनमे आता है ,वो बोलने लगते है। English कई शब्द ऐसे होते है ,जो हमे समझ नहीं आते। हमे उसका हिंदी मतलब पता नहीं होता। Mercurial एक ऐसा ही शब्द है। Mercurial एक इंगलिश शब्द है। Mercurial का मतलब चंचल या अस्थिर होता है। कुछ लोग चंचल होते है, वे थोड़े ही समय में अपना काम और स्वभाव बदल देते है। ज्यादातर बच्चे चंचल होते है ,वे एक जगह कभी नहीं बैठ सकते है। इसी तरह कोई व्यक्ति अगर एक काम या एक स्वभाव में नहीं रह सकता, तो वैसे व्यक्ति के लिए हम Mercurial शब्द का प्रयोग कर सकते है।

जैसे की आप अपने भाई से किसी काम को लेकर बात कर रहे है। और आपके भाई अचानक गुस्सा हो जाते है। वे किसी की बात समझने को तैयार नहीं है। तो हम अपने भाई के लिए Mercurial शब्द का इस्तमाल कर सकते है। चलिए और विस्तार से समझते है Mercurial meaning in hindi और Mercurial का अर्थ ,समानार्थी शब्द।

Mercurial Meaning in Hindi and Pronunciation

किसी का स्वभाव बात बात पर बदल जाता है। कोई व्यक्ति आपके साथ अचानक के अलग तरह से बात करने लगे तो आप उसके लिए Mercurial शब्द का प्रयोग कर सकते है। कभी कभी हमे ऐसे लोग मिल जाते है ,जो अपनी बात पर टीके नहीं रहते। कभी वो अलग बात करते है, और कभी कुछ और ही कहते है।Mercurial भगवान बुध से भी संबंध रखता है। जिसमे वाक्पटुता, चतुराई, तेजी, चोरी जैसे गुण शामिल है। बुध ग्रह से संबंधित स्वभाव और उसके होने वाले प्रभाव में आधार रखता है।

Mercurial का उच्चारण मर्क्युरीअल / मरक्युरिअल / मेर्कुरीअल / मरक्यूरिअल होता है।

Mercurial का अर्थ

सक्रिय
तेज
अस्थिर
चंचल
चंचल
पारा युक्त दवा
पारद का
बुध ग्रह से सम्बंधित

Mercurial Usage Sentances

“At times you feel frustrated with Shahil and her mercurial temperament.” (“कभी-कभी आप शाहिल और उसके चिड़चिड़ा स्वभाव से निराश महसूस करते हैं।”)

“Ms Kapoor is notorious for her outspoken comments and her mercurial temperament.” (“मिस्टर कपूर अपनी बेबाक टिप्पणियों और अपने चंचल स्वभाव के लिए कुख्यात हैं।”)

“Modern authors also note the Mercurial influence.”(“आधुनिक लेखक भी मर्क्यूरियल प्रभाव पर ध्यान देते हैं।”)

Rahul had worked with Rishabh previously, and seemed the only person prepared to ride the waves of John’s mercurial temperament. (राहुल ने पहले भी ऋषभ के साथ काम किया था और वह जॉन के चंचल स्वभाव की लहरों पर सवारी करने के लिए तैयार एकमात्र व्यक्ति लग रहे थे।)

Rashi was entertaining but unpredictable, with mercurial mood swings. (राशी मनोरंजक लेकिन अप्रत्याशित थी, मूड में उतार-चढ़ाव के साथ।)

Roshni mercurial temperament made her difficult to live with. (रोशनी के चंचल स्वभाव के कारण उसके साथ रहना मुश्किल हो गया।)

Advertising is a mercurial business. (विज्ञापन एक व्यापारिक व्यवसाय है।)

Nothing, no sign of our mercurial companion. (कुछ भी नहीं, हमारे साहसी साथी का कोई संकेत नहीं।)

It is diverse, volatile, and mercurial. (यह विविध, अस्थिर और परिवर्तनशील है।)

Mihir mercurial and fickle temperament left him with few friends. (मिहिर के चंचल और चंचल स्वभाव ने उसे कुछ दोस्तों के साथ छोड़ दिया।)

Mercurial synonym | Mercurial Meaning in Hindi

Unstable
Changeful
Inconsistent
Variable
Temperamental
Fickle
Uncertain
Capricious
Mutable
Unsettled
Inconstant
Fluctuating
Changeable
Erratic

Mercurial Antonyms

Constant
Certain
Stable
Immutable
Steady
Predictable
Stationary
Unchanging
Invariable
Unchangeable
Uniform

Mercurial स्वभाव के लोग कैसे होते है ? | Mercurial Meaning in Hindi

ऐसे लोग अपना जल्दी से अपना स्वभाव बदल देते है। वे खुश होते है, और अचानक से गुस्से हो जाते है या दुःखी हो जाते है।आपने ऐसे लोगो को देखा होगा जो बड़े ही खुश मिज़ाजी होते है। लेकिन जिस बात से उन्हें गुस्सा आता है या कोई चीज़ उनके सामने होती है। तो उनका मूड बदल जाता है। कुछ लोग बाते करते करते रोने लगते है।

जो लोग जल्दी से खुश और दुःखी हो जाते है। वे अस्थिर स्वभाव के होते है।आपने की बार अपने दोस्त को अचानक किसी बात से खुश होते देखा होगा। जो जल्दी से अपना स्वभाव बदल देते है ,वो चंचल होते है। कुछ व्यक्ति एक बात की तरह एक जगह पर भी नहीं रह सकते वे कभी यहाँ कभी वहाँ चले जाते है। चंचल लोग ऐसे तो खुश होते है। लेकिन कभी कभी जल्दी ही दुःखी भी हो जाते है।

दोस्तों तो हमने आज के Article में “Mercurial Meaning in Hindi” के बारे में जानकारी ली। आशा करते है आपको इस Article कुछ जानकारी जरूर मिली होगी और आपको आपके सवाल का जवाब भी मिल गया होगा। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *