Made For Each Other Meaning in Hindi | हिंदी में मतलब

नमस्कार दोस्तों, हम पुरे दिन में लोगों से बातचीत के दौरान कई ऐसे वाक्य और शब्द सुनते है। लेकिन कुछ वाक्य के अर्थ हमें पता होता है, और कुछ का अर्थ हमें नहीं पता होता। आपने कभी ना कभी “Made For Each Other” जैसा वाक्य जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपको इस वाक्य का मतलब पता है। अगर आपको इसका मतलब नहीं पता है। तो आज हम इस Article में “Made For Each Other” के बारे में बात करने वाले है। चलिए जानते है की Made For Each Other Meaning in Hindi का क्या मतलब होता है,

Made For Each Other Meaning in Hindi

Made For Each Other का मतलब

दोस्तों क्या आपने कमल हसन की “एक दूजे के लिए” फिल्म देखी है। अगर फिल्म नहीं देखी है हो तो आपने “हम बने तुम बने एक दूजे के लिए” गाना तो जरूर सुना होगा। आपने कई बातचीत में लोगों को कहते सुना होगा की ये perfect couple made for each other है या You are Made For Each Other. आपको बता दे की Made For Each Other का हिंदी मतलब “एक दूजे के लिए” होता है। जो लोग एक दूसरे के लिए बने होते है। उनके के लिए Made For Each Other कहाँ जाता है। चलिए You are Made For Each Other का हिंदी अर्थ क्या होता है। चलिए जानते है,

Made For Each Other Meaning

Made For Each Other का का मतलब “एक दूजे के लिए ” या ” एक दूसरे के लिए बने होना” होता है। चलिए विस्तार से अर्थ समझते है।,

Made – बनना / निर्मित
For – के लिए
Each – प्रति
Each Other – एक दूजे / आपस में
Other – भिन्न प्रकार से

Made For Each Other उन लोगो के इस्तमाल किया जाता है ,जो हमेंशा एक दूसरे के लिए जीते है। एक दूसरे को अच्छे से समझते है। कोई भी बात के लिए एक दूसरे से सलाह लेते है। और सबसे बड़ी बात की ऐसे जोड़े बिना कहे सामने वाले की बात समझ लेते है। आपने कई जोड़ो को देखा होगा की वे हमेंशा साथ रहते है और एक दूसरे के साथ हम परिस्तिथि में साथ खड़े रहते है।

आपने अपने आस पास ऐसे जोड़ो को देखा होगा की जिसके लिए लोग कहते है की perfect couple made for each other . अगर आप ने ये लाइन सुनी तो है,लेकिन क्या आपको इसका हिंदी मतलब पता है ,अगर नहीं पता तो चलिए perfect couple made for each other meaning in hindi के बारे में जानते है।

Perfect Couple Made For Each Other Meaning in Hindi

आपने कई जोड़े देखें होंगे जो बात बात झगड़ते है ,एक दूसरे से अपनी बात मनवाने के लिए बहस करते है। ऐसे जोड़े एक दूसरे से बिलकुल अलग होते है। जो अलग अलग दिशा में अपना दिमाग़ लगाते है। और बिना एक दूसरे को समझे अपनी जिद्द को पूरी करने के लिए लड़ते रहते है। लेकिन सभी जोड़े ऐसे नहीं होते है। perfect couple made for each other का हिंदी मतलब “एक दूजे के लिए बनाये गए जोड़े”.

आपको पर्फ़ेक्ट का मतलब तो पता ही होगा। जो एकदम सही हो उसे परफेक्ट कहाँ जाता है। कुछ ऐसे रिश्ते होते है ,जो हमारे लिए बिलकुल सही होते है। इसी तरह जब दो सही लोग मिलते है ,तो वो Perfact कहलाते है। जो जोड़े एक दूसरे के लिए सही होते है ,साथ में खुश होते है ,एक दूसरे से बिना शिकायत एक दूसरे को बिना उसकी कमी देखे अपनाते है। वैसे लोग Made For Each Other कहलाते है। और ऐसे जोड़ो के लिए लोग Perfect Couple Made for Each Other कहते है।

Perfect – बहेतरीन
Couple – जोड़े
Made – बने
For – के लिए
Each Other – एक दूसरे के

Perfect Couple Made for Each Other का हिंदी अर्थ “बेहतरीन जोड़े जो एक दूसरे के लिए बने हो “. भगवान ने इन्हे एक दूसरे के लिए ही बनाया है। कुछ जोड़े भगवान ऐसे बनाते है जिन्हे देखकर लगता है की वो “Made For Each Other” है।

You Are Made For Each Other Meaning in Hindi

जब हमे किसी अच्छे जोड़े को देखकर उन्हें कहते है की “You Are Made For Each Other”. अगर आपने भी यह बात सुनी है और आप You Are Made For Each Other Meaning in Hindi का मतलब जानना चाहते है। तो चलिए जानते है ,

जैसा की हमने अभी तक देखा की “You are Made For Each Other” का मतलब क्या होता है। और यह भी देखा की Perfact Couple Made For Each Other Meaning in Hindi के बारे में देखा। लेकिन अगर आपको कोई कहे की “You Are Made For Each Other”. तो इसका मतलब आपको पता होना चाहिए। जैसे हमारे कोई दोस्त है ,जो उसके पार्टनर के बड़ा खुश है। और हमेंशा आपने पार्टनर की ख़ुशी को सबसे पहले रखता है। और अपने आप को एक आदर्श जोड़े की प्रस्तुत करता है। तो ऐसे जोड़े को हम कॉम्प्लिमेंट में कहते है की “You Are Made For Each Other” .

You Are Made For Each Other Meaning in Hindi का मलतब है “आप एक दूसर के लिए ही बने है “. यह बड़ा ही प्यारा कॉम्पलिमेंट है ,जो आपके रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाता है।

We Are Not Made For Each Other Meaning in Hindi

दोस्तों जैसे की जब हम अच्छे जोड़े को देखकर कहते है की “You Are Made For Each Other” . उसी तरह जब किसी जोड़े के बीच बहस हो जाती है। और वे एक दूसरे से खुश नहीं होते। अपनी बात मनाने के लिए जिद्द करते हे। और उन्हें लगता है की वे एक दूसरे के लिए नहीं बने। तब वे अपने पार्टनर से कहते है की “We Are Not Made For Each Other”.

इसलिए We Are Not Made For Each Other का मतलब होता है की “हम एक दूसरे के लिए नहीं बने”. जो जोड़े एक दूसरे के साथ खुश नहीं होते है। वो इसका इस्तमाल करते है। We Are Not Made For Each Other Meaning in हिंदी का मतलब “हम एक एक दूसरे से अलग है ” या “हम एक दूजे के लिए नहीं है। “

Sentances of Made For Each Other

अनुष्का और विराट देखकर लगता है ,वे एक दूजे के लिए बने है। (Looking at Anushka and Virat, it seems that they are made for each other.)

उसने मुझे कहाँ तुम एक दूसरे के लिए ही बने हो (She told me you were made for each other)

यह भी पढ़िए Dear Ka Matlab Kya Hota Hai

Synonyms of Made For Each Other Meaning in Hindi

चलिए अब Made for Each Other के English में Synonyms शब्द क्या है जानते है ,

Belong together
Meant for each other
Perfect for each other
Destined to be together
Perfectly suited
Completely suitable
Destined for each other
Happy together
Ideally suited for each other
In harmony

Antonyms of Made for Each Other

चलिए अब Made for Each Other के English में Antonyms शब्द क्या है जानते है ,

Incompatible
Mismatched
Unsuited
Different
Ill-matched
Like chalk and cheese
Like day and night
Poles apart
Worlds apart

अन्‍य संबंधित शब्‍द

जानिए कुछ अन्य शब्दों के बारे में जो Made For Each Other से सम्बन्ध रखते है।

Home made
Machine made
Made of money
Made to measure
Made up of
Man made

दोस्तों तो यह थी “Made For Each Other Meaning in Hindi” के बारे के कुछ जानकारी?, आशा करते है आपको इस Article कुछ जानकारी मिली होगी। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *