Just Looking Like a Wow Meaning in Hindi | जानिए Wow का मतलब

नमस्कार दोस्तों ,आपने भी कभी न कभी किसी ऐसी चीज़ को जरूर देखा होगा की उसे देखते ही आपको पहली नजर में इतना अच्छा लग जाए की आपके मुँह से Wow निकल जाए। हमे जब कोई चीज़ बहुत अच्छी लगती है ,तो हमे उसे देखते ही Wow कहते है। Wow शब्द ज्यादातर लड़कियों की बातों में सुनना मिलता है। आपने अभी Social Media पर देखा होगा की “Just Looking Like a Wow ” Memes पर कई लोग Shorts ,Reels बना रहे है। क्या आप जानते Just Looking Like a Wow का मतलब क्या होता है। जिन्हे इसका मतलब नहीं पता होता वो “Just Looking Like a Wow Meaning in Hindi” लिखकर Google पर सर्च करते है। तो आज हम उन सभी के लिए ये आर्टिकल लाए है। यहाँ आपको Just Looking Like a Wow का हिंदी मतलब क्या होता है जानना मिलेंगा। चलिए शुरू करते है ,

Just Looking Like a Wow Meaning in Hindi

Just looking like a wow meaning in hindi

दोस्तों आप भी Social Media में Facebook ,Instagram का इस्तमाल करते होगे। आपने भी देखा होगा की कई लोग Just Looking Like a Wow पर Reels बना रहे है। आज हम इसका मतलब समझेंगे। आपको बता दे की Just Looking Like a Wow का मतलब “बिल्कुल वाह जैसा लग रहा है” होता है। यानि जब हम कोई ऐसी चीज़ या जगह को देखते है, जो हमे बहुत अच्छी लग गई हो ,या अदभुत हो। तो हम बहुत खुश हो जाते है और हम “Just Looking Like a Wow ” कहते है।

Just Looking Like a Wow का मतलब

आपने कितनी ही चीज़ ऐसी देखी होगी ,जो एक ही नज़र में अच्छी लग जाती है। और उसे देखकर हम खुश और excited हो जाते है। जब हम मार्केट या मॉल में जाते है, और कोई चीज़ हमें अच्छी तो हमे उसे देख कर “Wow ” कहते है। Wow मतलब ही आश्चर्य या प्रशंसा होता है। कोई चीज़ कुछ ज्यादा ही सुन्दर होती है ,तब हम उसकी प्रसंशा में “Wow” कहते है। Wow का मतलब “वाह “, “बहुत अच्छा” या “जबरजस्त” होता है। आपने Just Looking Like a Wow वाक्य का प्रयोग कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। चलिए इसका मतलब समझते है।

Just Looking Like a Wow का मतलब “बिल्कुल वाह जैसा लग रहा है” होता है।

Just – बिलकुल
Looking – लगना / लग रहा है
Like – जैसा
Wow – वाह

Just Looking Like a Wow क्यों इतना Treand में है

आप सोच रहे होंगे की Just Looking Like a Wow क्यों इतना ट्रैंड में चल रहा है। आपको बता दे की ये शब्द social Media की एक Reels से आया है। शायद आपने भी एक नीबु से पिले कलर के ड्रेस में एक महिला को इस पर रील्स में ड्रेसस को बताते हुए देखा होगा। और ये तबसे ही ट्रैंडिंग में है। दोस्तों इस महिला का नाम जसमीन कौर बताया जा रहा है। ये महिला ने अपने स्टोर के ड्रेसेस की सुन्दरता और अपनी Advertisement के लिए ये “Just Looking Like a Wow ” वाक्य का इस्तमाल किया है। इस video में जसमीन कौर कपड़े के डिस्प्ले के सामने आकर कुछ ड्रेसेस को Show करते नजर आ रही है।

आपने Social Media में “Just Looking Like a Wow”,”So Beautifull” या “So Elligent” शब्द जरूर सुना होगा। और इस शब्दों पर हर कोई Reels बना रहा है। कई लोग अपने कैप्शन में भी “Just Looking Like a Wow” जैसे शब्द का प्रयोग कर रहे है।

आप रसोड़े में कौन था रैप के कंपोजर यशराज को जरूर जानते होंगे। यशराज ने “Just Looking Like a Wow” की यह लाइन को लेकर रैप सॉन्ग भी बना दिया है। और तब से ही ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जसमीन कौर Instagram पर बहुत ही खुश excited होकर अलग अलग सलवार सूट की advertisement करते नजर आ रही है।

“जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव” Memes पर जसमीन कौर ही नहीं पर दीपिका पादुकोण भी इस लाइन को बोलती हुई नज़र आई। इनके अलावा अपारशक्ति खुराना ,सलीम मर्चेंट और शक्ति मोहन जैसे ढेरों सेलेब्स ने यशराज मुखाटे के “Just Looking Like a Wow” पर वायरल रीमिक्स पर कमेंट किया। और इसे कमाल का बताया।

यह भी जानिए Made For Each Other Meaning in Hindi

कौन है जसमीन कौर | Just Looking Like a Wow Meaning in Hindi

आप जानते है की पूरी दुनिया में लोग Social Media का कितना इस्तमाल कर रहे है। आप भी इंस्टग्राम पर “Just Looking Like a Wow” की पिली ड्रेस वाली महिला की ट्रैंडिंग Video से जरूर टकराए होंगे। जिसमे एक महिला जिनका नाम जसमीन कौर है।

जो video में Dress की तारीफ करती दिखाई दे रही है। ये वीडियो सबसे पहले @designmachinesuitslive नाम के हैंडल से 9 अक्टूबर को अपलोड किया गया है।
जसमीन कौर Design Machine (Mod Cut Studio) नाम से कपड़ो की स्टूडियो चलती है। और यह स्टूडियो फ़तेह नगर ,दिल्ली में है। उन्होंने ये वीडियो ,रील्स अपने स्टूडियो के प्रमोशन के लिए शेयर किया है।

Synonyms For Wow

चलिए अब Wow के English में Synonyms शब्द क्या है जानते है ,

Awesome
Delicious
First-rate
Great
Marvelous
Sensational
Superb
Unreal

Antonyms For Wow

चलिए अब Wow के English में Antonyms शब्द क्या है जानते है ,

Bad
Inferior
Insignificant
Ordinary
Ooor
Unamazing
Common
Commonplace

Just Looking Like a Wow का मतलब | Just Looking Like a Wow Meaning in Hindi

आपको पता है की Just Looking Like a Wow Meaning in English क्या होता है।लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि “जस्ट लुकिंग लाइक ए वाह” वाक्यांश का हिंदी में क्या अर्थ है, तो इसका सीधा सा अर्थ है कि यह बहुत अच्छा लग रहा है या बहुत अच्छा लग रहा है ।

जसमीन कौर नामक महिला ने ‘वाह’ शब्द का इस्तेमाल विस्मयादिबोधक के बजाय संज्ञा के रूप में किया है लेकिन इससे उस भावना का अर्थ नहीं बदलता है जिसे वह व्यक्त करना चाहती है।

वाक्यांश “जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव” इस विचार को व्यक्त करता है कि कोई व्यक्ति या वस्तु असाधारण रूप से प्रभावशाली, आकर्षक या उल्लेखनीय प्रतीत होती है। यह एक ऐसी स्थिति का वर्णन करता है जिसमें कोई व्यक्ति या वस्तु एक निश्चित आत्मविश्वास, शैली या उपस्थिति प्रदर्शित करती है जो अलग दिखती है और ध्यान खींचती है। यह केवल शारीरिक दिखावे से परे है और अक्सर आत्म-आश्वासन और सकारात्मकता के दृष्टिकोण को शामिल करता है, जो इस विवरण के विषय को वास्तव में उल्लेखनीय बनाता है।

यहां उन मशहूर हस्तियों की सूची दी गई है जिन्होंने “बस एक वाह की तरह दिख रहे हैं” वाक्यांश का उपयोग किया है:

Deepika Padukone ( दीपिका पादुकोने )
Sanya Malhotra ( सान्या मल्होत्रा )
Tahira Kashyap ( ताहिरा कश्यप )
Guneet Monga ( गुनीत मोंगा )
Bhagyshree ( भाग्यश्री )
Wamiqa Gabbi ( वामिका गब्बी )
K.L. Rahul ( के.एल. राहुल )
Athiya Shetty ( Athiya शेट्टी )
Malaika Arora ( मलायका अरोड़ा )
Ranveer Singh ( रणवीर सिंह )
Karan Johar ( करण जौहर )
Yashraj Mukhate ( यशराज मुखाटे )
Priyanka Chopra ( प्रियंका चोपड़ा )
Nick Jonas ( निक जोनास )

Just Wow Meaning in English

आपने Just Wow जैसे शब्द भी जरूर सुने होंगे। जस्ट का मतलब बिलकुल होता है। और wow का मतलब “वाह” . यानि Just Wow का मतलब “बिलकुल वाह” होता है। जब कोई अच्छी चीज़ देखते है तो हम Just Wow कहते है। Just Wow Meaning in English का मतलब “बिलकुल वाह” ऐसा होता है।

लेकिन आपको पता है की आप भी कैसे Wow या कोई आपको वाह कहे ऐसा क्या कर सकते है। तो चलिए आपको बताते है।

वाह जैसा दिखने के बारे में यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं:

ऐसे कपड़े पहनें जो आपको आत्मविश्वासी और सुंदर महसूस कराएं।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप डिज़ाइनर ड्रेस पहन रहे हैं या जींस और टी-शर्ट की जोड़ी, जब तक आप जो पहन रहे हैं उसमें आप अच्छा महसूस करते हैं।

बुद्धिमानी से सजावट करें।

सही एक्सेसरीज़ आपके पहनावे को सामान्य से असाधारण बना सकती हैं। ऐसे टुकड़े चुनें जो आपकी शैली से मेल खाते हों और आपको सर्वश्रेष्ठ महसूस कराते हों।

अपनी त्वचा और बालों का ख्याल रखें.

एक स्वस्थ चमक और अच्छी तरह से संवारे हुए बाल आपको सर्वश्रेष्ठ दिखाएंगे और महसूस कराएंगे।

मुस्कुराना मत भूलना!

एक सच्ची मुस्कान आपके लिए सबसे अच्छा सहायक उपकरण है जिसे आप पहन सकते हैं।

यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर “वाह जैसा दिखना” वाक्यांश का उपयोग कैसे किया जा रहा है:

“मैंने अभी-अभी सबसे अद्भुत नई पोशाक खरीदी है। मैं इसे पहनने और शानदार दिखने का इंतज़ार नहीं कर सकता!”

“आज मैं अपने बारे में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे वाह!”

It Just Wow Meaning in Hindi

आपने कई बार किसी व्यक्ति को किसी ड्रेस या काम को देखकर Just Wow Compliment कहते सुना होगा। Just Wow Compliment का मतलब होता है “बस वाह है ,जिसकी तारीफ की जाए” . Wow शब्द एक compliment है जो बहुत अच्छी चीज़ या काम के लिए दिया जाता है। कई बहुत अच्छी और सुन्दर जगह के लिए भी “Wow” शब्द का प्रयोग किया जाता है। Just Wow को दूसरी तरह से Just Amazing भी कहा सकते है। Just Amazing Meaning in Hindi का मतलब “बिलकुल वाह या अद्भुत” होता है। किसी सुन्दर या बहुत अच्छी चीज़ के लिए प्रयोग किया जाता है।

दोस्तों तो यह थी “Just Looking Like a Wow Meaning in Hindi” के बारे के कुछ जानकारी?, आशा करते है आपको इस Article कुछ जानकारी मिली होगी। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले। और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

कुछ और महत्वपूर्ण लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *