Hmm Ka Matlab Kya Hota Hai | जानिए Hmm का Reply क्या दे और Full फॉर्म

नमस्कार दोस्तों आज के समय में सभी लोग इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तमाल करते ही होते है। आपने facebook या Whatsapp पे कई ऐसे शब्द देखे होंगे जिसका मतलब आपको नहीं पता होता। पहले जब Whatsapp आया था तब लोग इतनी बातें नहीं करते थे। लेकिन आज कल ज़्यादातर बातें Chatting में ही होती है। आपने भी किसी से Chatting के दौरान Hmm शब्द जरूर देखा या लिखा होगा। क्या आपको पता है की Hmm Ka Matlab Kya Hota Hai ? अगर आपको Hmm Ka Matlab नहीं पता, तो आपको यह आर्टिकल पूरा करना होगा। Article के अंत तक आपको Hmm Meaning In Hindi , Hmm full form and Reply जैसी सारी जानकारी जान पाएँगे। आपको बता दे की Hmm का मतलब “हाँ” या “Yes” होता है। चलिए हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है, विस्तार से समझते है।

Hmm Ka Matlab Kya Hota Hai

हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है | Hmm Meaning In Hindi

आपने कई लोगों के साथ सोशल मीडिया पर बात करते समय कई ऐसे शब्द देखे होंगे। आपने Hm,yup,Sry,oh और uff जैसे शब्द जरूर इस्तमाल किए होंगे। लेकिन सब शब्दों का मतलब हमें पता नहीं होता। वैसे तो सब शब्द इस्तमाल में लिए जाते है। लेकिन Hmm शब्द कुछ ज्यादा ही इस्तमाल किया जाता है। वैसे तो Hmm शब्द का अर्थ कहीं नहीं बताया गया है। Hmm का प्रयोग सबसे ज़्यादा Whatsapp पर chatting के दौरान ही किया जाता है। Hmm शब्द का कोई खास मतलब नहीं है।

लेकिन हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है, तो Hmm का मतलब अपनी बातें यानि चैटिंग पर आधार रखता है, की Hmm का मतलब क्या होगा। अगर आप किसी की बात का हा जवाब देना चाहते है, यानि आप उसे हाँ कहना चाहते है। तो आप उसे hmm कह सकते है। Hmm Meaning In Hindi का मतलब “हाँ” होता है। कई बार किसी बात को इग्नोर या कुछ जवाब नहीं देने के लिए भी लोग “Hmm” का उपयोग करते है।

यह भी जानिए Smothered Meaning in Hindi

Hmm Meaning In Chat | Hmm का हिंदी मतलब

ज़्यादातर सोशल मीडिया का इस्तमाल दोस्तों और अपनो से बात करने के लिए किया जाता है। आपने देखा होगा की कई लोग फेसबुक, इंस्टग्राम और व्हाट्सप्प जैसे सोशल मीडिया पर Chatting करते है। Hmm Meaning In Chat का मतलब Chat करते समय Hmm का मतलब “हाँ” या “किसी बात को ignore करना” भी होता है।

सबसे ज्यादा लड़के लड़की Chatting करते समय Hmm का इस्तमाल करते है। और उनकी बातों में Hmm का सीधा मतलब “हाँ” होता है। वो दोनों एक दूसरे की बात की सहमति के लिए Hmm का प्रयोग करते है।

अगर आप किसी से बात करना चाहते है, और आप उन्हें मैसेज कर रहे है। आप उनसे कुछ पूछ रहे है, लेकिन वो आपको कोई जवाब नहीं दे रहे या वो आपके बार बार मैसेज करने पर Hmm रिप्लाई देता है। तो इसका एक मतलब ये की वो आपसे बात करने में Intrested नहीं है। वो आपसे बात नहीं करना चाहता। वो वहां आप Hmm का मतलब “Ignore” भी समझ सकते है।

कई बार ऐसा भी होता है की आप जिससे Whatsapp पर बात कर रहे होते है। वो व्यक्ति किसी काम में होता है या उनके पास कोई बात बताने का समय नहीं होता है। तो वो आपकी बात का Hmm Reply दे सकता है।

उदाहरण (Example)

Rahul : Hello Anjali
Anjali : Hi, Kaise ho?
Rahul : Mai thik hu, Tum Kesi Ho ?.
Anjali : Mai bhi thik hu.
Rahul : Aaj kal kaha busy rahti ho Tum ?
Anjali : Kahi nahi bas ghumne Jaipur aai hoon.
Rahul : Ohh really?
Anjali : Hmm.
Rahul : Ok enjoy.

WhatsApp के कुछ और Shortcut Word

aah
umm
hrm
er
eh
huh
ah
right
wow
um

Hmm Ka Reply

अगर आपसे कोई सोशल मीडिया पर बात करते समय Hmm का मैसेज करता है। तो आप उसे Hmm Ka Reply क्या देंगे। आप जिससे बात कर रहे है, वो आपको “हाँ के अर्थ में” या “Ignore के अर्थ में भी” Hmm मैसेज कर सकता है। तो आप Hmm Ke Reply में “Ok” या “Yes” भी कर सकते है।

उदाहरण (Example)

Rahul : Are You Free Now ?
Anjali : Hmm
Rahul : Ok, I Call You

Hmm Ka Full Form

दोस्तों वैसे तो Hmm कोई शब्द नहीं है। और ना ही कोई Short Form है। इसलिए Hmm का फुल फॉर्म कुछ नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ फुल फॉर्म है, जिसका Short Form Hmm होता है। नीचे दिए गए Full Form का Short Form भी Hmm ही होता है।

Hmm के Other फुल फॉर्म

Hug Me More
Hail Mary Mallon
Hidden Markov Model
Helicopter Marine Medium
High Mode Multiples
High Molecular Mass
Heavy meromyosin
Hot Man Meat
Highend Model Master
Marine Medium Helicopter Squadron
Hardware Maintenance Manual
Hatch Mott MacDonald
Houston Maharashtra Mandal
HART Multiplexer Master
Human Mechanic Method
Help Move Mountains
Heroes of Might and Magic
Healy Malhotra Mo
Halvorson Model Management
Helical Mesoporous Materials

दोस्तों हमने आज के आर्टिकल में हमने जाना की “Hmm Ka Matlab Kya Hota Hai” . आशा करते है आपको इस Article से जानकारी जरूर मिली होगी और आपको आपके सवाल का जवाब भी मिल गया होगा। हम ऐसे ही आपकी जानकारी बढ़ाने वाले आर्टिकल लाते रहेंगे। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आगे Share करना न भूले। अगर आपको कुछ समझ न आए और आपको कुछ सुझाव देना हो, तो आप हमे Comment भी कर सकते है। Article यहाँ तक पढ़ने के लिए Thank You …..

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *