हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं | Helmet Meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के समय में सभी के पास कोई न कोई Vehicle जरूर होगा। किसी के Two Wheeler तो किसी के पास Four Wheeler होती है। आज कल लोग सब काम जल्दी जल्दी करना चाहते है। वो कम समय में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ज्यादातर Two Wheeler का इस्तमाल करते है। और इसी कारण सुरक्षा का सवाल आता है। जी हाँ दोस्तों भले ही कितना भी जरुरी काम हो। लेकिन हमारी सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए। आप भी हेलमेट पहनते होंगे। हम पुरे दिन में कितने ही ऐसे शब्द जिसका हिंदी अर्थ हमे नहीं पता होता। क्या आपको Helmet का हिंदी अर्थ पता है और क्या आप भी Google पर हिंदी में हेलमेट को क्या कहते हैं सर्च कर रहे है। तो आज हम इस Article में Helmet Ka Hindi Matlab जानेगे। चलिए शुरू करते है ,

हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं

Helmet Ko Hindi Mein Kya Kahate

जब भी कोई व्यक्ति Two Wheeler चलाता है ,तो वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनता है। Helmet सिर्फ वाहन के लिए ही इस्तमाल नहीं होते है। Helmet का इस्तमाल बड़ी बड़ी फैक्टरी में और जहॉ कन्स्ट्रक्शन का काम चल रहा होता है ,वहाँ पर काम कर रहे कर्मचारी भी “Helmet” पहनते है।

दोस्तों HELMET MEANING IN HINDI का मतलब है हेलमेट को हिंदी में क्या कहते है। Helmet को हिंदी में “शिरस्त्राण” या “सुरक्षात्मक टोपा” कहते है।

हेलमेट आपके लिए एक सुरक्षा कवच है इसलिए हेलमेट को “शिरस्त्राण” कहा जाता है। हेलमेट के कई और भी नाम है यानि हेलमेट के कुछ और हिंदी शब्द भी है ,जो नीचे दिए गए है। चलिए देखते है ,

टोप
शिरस्त्राण
लोहे का टोप
शिरस्राण
लोहे का टोपी
रक्षात्मक टोप
सिर पर पहना जानेवाला कवच

Helmet Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain Meaning in English

As we know that helmet is an English word, whose Hindi meaning is “iron cap” or “headgear”. A helmet is a strong headgear. Which is worn while driving, with the help of which your head can be kept safe. If you are going on your bike, and you fall from your bike. If you are wearing a helmet then your head will not get hurt. Helmet is a protective headgear for you. You should always use a helmet while going out on a two wheeler.

हेलमेट को इंग्लिश में क्या कहते हैं

हेलमेट एक इंग्लिश शब्द है ,जिसको इंग्लिश में a strong, hard hat भी कह सकते है जो आपके शिर को covers और protect करती है। हेलमेट एक सुरक्षा कवच है जो आपके सर की सुरक्षा तो करता ही है। साथ में आपके जीवन की भी सुरक्षा करता है।

मोटरसाइकिल हेलमेट एक प्रकार का हेलमेट है जिसका उपयोग मोटरसाइकिल सवारों द्वारा किया जाता है। मोटरसाइकिल हेलमेट टक्कर की स्थिति में सवार के सिर की रक्षा करके मोटरसाइकिल सुरक्षा में योगदान देता है। वे सिर की चोट के जोखिम को 69% और मृत्यु के जोखिम को 42% तक कम कर देते हैं। कई देशों में इनका उपयोग कानून द्वारा आवश्यक है।

हेलमेट का फुल फॉर्म

दोस्तों हमने जाना की हेलमेट को हिंदी में क्या कहते है। लेकिन क्या आपको पता है की हेलमेट का फुल फॉर्म क्या है। अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं। चलिए अब हम जानते है Full Form of Helmet . हेलमेट का पूरा नाम कुछ इस तरह से है।

  • H – Head (सिर) 
  • E – Ears (कान)
  • L – Lips (होठ)
  • M – Mouth (मुँह)
  • E – Eyes (आंख)
  • T – Teeth (दाँत)

आप देख सकते है की फुल नाम से पता चलता हे की हेलमेट एक ऐसा टोपा या सर ढकने का साधन है ,जो किसी भी दुर्धटना और चोट से आपके सिर, कान, होठ, मुँह, आँख और दांत की सुरक्षा करता है। दुर्घटना से बचने के लिए लोग हेलमेट पहनते है। हेलमेट आपके पुरे सर को सुरक्षित करता है। आपने क्रिकेट में भी खिलाड़िओ को हेलमेट पहनते देखा होगा।

कई जगह पर हेलमेट पहनना आवश्यक होता है। और न पहनने पर जुर्मना भी भरना पड़ता है। जुर्माना इस लिए लिया जाता है की आप अपनी सुरक्षा को महत्व दे। ताकि आप अपनी जिंदगी बचा सके और अपने परिवार के साथ रह सके।

हेलमेट क्या है ? | हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं

हेलमेट का इस्तमाल मोटरसाइकिल ,बाइक ,स्कूटर और साईकिल जैसे वाहन चलाने के लिए किया जाता है। खेल और फैक्टरी में भी हेलमेट का इस्तमाल किया है। हेलमेट धातु ,प्लास्टिक और फाइबर के ग्लास से बनाया जाता है , जो अलग अलग आकार के बनाए जाते है। इसे पहनने से पहले इसकी साइज और आकर जानना जरुरी होता है। जब भी आप हेलमेट ख़रीदे तो अपनी फिटिंग का लेना चाहिए। हेलमेट की नियमित सफाई रखनी चाहिए। हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है, इसके आपके सर की सुरक्षा होती है और घातक घटनाओ से आपका बचाव होता है।

कंपोजिट हेलमेट आमतौर पर ज्यादातर कार्बन फाइबर या ग्लास फाइबर से बनाए जाएंगे। निर्माता इनकी परतों को आड़े-तिरछे पैटर्न में एक सांचे में बिछाकर मिश्रित हेलमेट बनाते हैं। फिर वे एपॉक्सी राल या अन्य भराव डालते हैं जिसका उपयोग वे परतों को बांधने और हेलमेट के बाहरी आवरण को बनाने के लिए करेंगे।

यह भी पढ़िए Anar Ko English Mein Kya Kahate Hain

हेलमेट के प्रकार

हेलमेट कई जगह पर इस्तमाल किये जाते है। इसका हर जगह अलग ही उपयोग है। हेलमेट के कई प्रकार है, जो निचे दिए गए है।

  1. पूरे चेहरे वाला हेलमेट
  2. खुले चेहरे वाले हेलमेट (आधे चेहरे वाले)
  3. मॉड्यूलर हेलमेट
  4. आधे खोल वाले हेलमेट
  5. ऑफ-रोड हेलमेट
  6. डुअल-स्पोर्ट हेलमेट
  1. पूरे चेहरे वाला हेलमेट
    फुल-फेस हेलमेट सवार के चेहरे और पूरे सिर को ढकता है। यह आपके सिर और गर्दन के आसपास सबसे अधिक कवरेज प्रदान करता है। इसलिए, यह आपको प्रतिकूल चोटों से बचाने के लिए सबसे सुरक्षित प्रकार का हेलमेट माना जाता है। यह दुर्घटना की स्थिति में ठुड्डी और जबड़े को संभावित प्रभाव से बचाता है।
  2. खुले चेहरे वाले हेलमेट (आधे चेहरे वाले)
    जैसा कि नाम से पता चलता है, यह केवल सिर, माथे और कानों को ढकता है। ये हेलमेट हल्के हैं, जो इन्हें आरामदायक बनाते हैं, खासकर छोटी यात्राओं के लिए।
  3. मॉड्यूलर हेलमेट
    मॉड्यूलर हेलमेट फुल-फेस और ओपन-फेस हेलमेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करते हैं। इन्हें फ्लिप-अप हेलमेट के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि जब आप खुले चेहरे वाले हेलमेट का अनुभव चाहते हैं तो आप चिन गार्ड और वाइज़र को फ्लिप कर सकते हैं।
  4. आधे खोल वाले हेलमेट
    हाफ-शेल्फ हेलमेट केवल सिर को ढकते हैं और कान, गर्दन, ठुड्डी और जबड़े को उजागर करते हैं, जिससे सवारों को प्रतिकूल चोट लगने का खतरा रहता है। हालांकि वे अधिकतम दृश्यता प्रदान करते हैं, लेकिन कम सुरक्षा के कारण वे आदर्श हेलमेट नहीं हैं।
  5. ऑफ-रोड हेलमेट
    ऑफ-रोड हेलमेट को मोटोक्रॉस हेलमेट के रूप में भी जाना जाता है। बाइक को ऑफ-रोड ले जाने के लिए अधिक शारीरिक परिश्रम की आवश्यकता होती है, और ऑफ-रोड हेलमेट हल्के होते हैं और अधिकतम आराम और वेंटिलेशन के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं ताकि आप ऐसी स्थितियों के दौरान आसानी से सांस ले सकें। इस तरह के हेलमेट में सन पीक और लंबे चिन गार्ड के साथ वन-पीस निर्माण की सुविधा होती है।
  6. डुअल-स्पोर्ट हेलमेट
    डुअल-स्पोर्ट हेलमेट आम तौर पर ऑफ-रोड या डर्ट बाइक हेलमेट के समान होते हैं लेकिन मध्यम गति पर सड़क पर उपयोग के लिए इसे फिर से इंजीनियर किया गया है। वे हल्के ऑफ-रोड रोमांच के लिए उपयुक्त हैं।

हेलमेट के शीशे को क्या कहते हैं

दोस्तों आप भी अपनी सुरक्षा के लिए Two Wheeler पर जाते समय हेलमेट जरूर लगाते होंगे। आपने हेलमेट के सामने की साइड एक शीशा तो जरूर देखा होगा। क्या आपको पता है की हेलमेट के शीशे को क्या कहते है। तो आपको बता दे की हेलमेट शीशे को वाइज़र (जिसे visor भी कहा जाता है) कहते है। यह एक सतह है जो आपकी आंखों की रक्षा करती है, जैसे कि उन्हें सूरज या अन्य चमकदार रोशनी से बचाना या वस्तुओं से बचाना आँखो को बचाना।

वाइज़र प्लास्टिक या कांच से बना हुआ होता है, और इस कांच में एंटी फॉग ,एंटी रिफ्लेक्शन और एंटी UV जैसे फीचर्स होते है। वाइज़र हेलमेट के साथ जुड़ा हुआ होता है ,जिसे आप अपने हिसाब से बंद या खोल सकते है। इसकी मदद से आप यात्रा के दौरान चोट या एक्सीडेंट से बच सकते है। हेलमेट का शीशा आपको सुरक्षित वातावरण भी प्रदान करता है।

हेलमेट के पर्यायवाची

अभी तक हमने देखा हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं अब कुछ संमान शब्द देखते है ,

Tricorn
Hood
Skullcap
Bonnet
Turban
Beret
Casque
Hat
Garrison Cap
Homburg
Hard Hat

दोस्तों तो यह थी “हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं” के बारे के कुछ जानकारी?, आशा करते है आपको इस Article कुछ जानकारी मिली होगी। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *