Code of Conduct Meaning in Hindi | आदर्श आचार संहिता क्या होती है

आपने कई बार News में जरूर सुना होगा की इस जग़ह Code of Conduct लागु कर दिया गया है। अगर आपने ये शब्द सुना है, तो आपको शायद पता होगा की ये शब्द का प्रयोग Election होने के समय सुनाई पड़ते है। कई लोग वोटिंग भी करते है, लेकिन Code of Conduct का हिंदी मतलब सब को पता नहीं होता। क्या आपको पता है की Code of Conduct Meaning in Hindi का मतलब क्या होता है। अगर आप भी नहीं जानते की आखिर Code of Conduct का मतलब क्या होता है। तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के आर्टिकल में Code of Conduct के हिंदी अर्थ के बारे में जानेंगे। चलिए शुरू करते है,

Code of Conduct Meaning in Hindi

Code of Conduct का हिन्दी अर्थ | Code of Conduct Meaning in Hindi

आपने देखा होगा की हर जग़ह कोई न कोई नियम होते है। नियम के आधार पर ही कोई भी काम अच्छे से किया जा सकता है। लोगों से काम करवाने में भी नियमों का होना जरुरी है। इसी तरह जब इलेक्शन होते है Code of Conduct लागु कर दिए जाते है। आपको बता दे की Code of Conduct Meaning in Hindi का मतलब “आचार संहिता ” या “आचरण संहिता” होता है। भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) एक दस्तावेज है जिसमें चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के लिए दिशानिर्देश शामिल हैं। आचार संहिता एक नीति है , जो उचित व्यवहार की रूपरेखा तैयार करती है। जिसका कर्मचारियों से कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों, पर्यवेक्षकों और समग्र संगठन के प्रति पालन करने की अपेक्षा की जाती है।

Code of Conduct का हिंदी उच्चारण “कोड ऑफ़ कंडक्ट” होता है।

Code of Conduct Meaning

Code – गुप्त भाषा / कायदा
of – का
conduct – आचरण

Code of Conduct के हिन्दी अर्थ | Code of Conduct Meaning in Hindi

आचरण-संहिता
आचार संहिता
मर्यादा

आपने आचार संहिता शब्द चुनावों के दौरान जरूर सुना होगा। आचार संहिता चुनावों की घोषणा होते ही लागू कर दी जाती है। और ये आचार संहिता चुनाव के नतीजे आने तक जारी रहती है। आचार संहिता को भारतीय चुनावों का सबसे महत्वूर्ण हिस्सा माना जाता है, क्योंकि इसमें चुनाव समिति द्रारा बनाए गए सभी निर्देशों का पालन सभी राजनीतिक पार्टियों को करना होता है।

Examples of Code of Conduct

Supermalls could be forced to abide by a new code of conduct to ensure that they do not abuse their buying power at the expense of small suppliers. ( सुपरमॉल को एक नई आचार संहिता का पालन करने के लिए मजबूर किया जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे छोटे आपूर्तिकर्ताओं की कीमत पर अपनी क्रय शक्ति का दुरुपयोग न करें।)

The news channel breached the code of conduct on privacy. (समाचार चैनल ने गोपनीयता संबंधी आचार संहिता का उल्लंघन किया।)

Schools will be subject to a new code of conduct and stronger controls by local authorities. (स्कूल नई आचार संहिता और स्थानीय अधिकारियों के मजबूत नियंत्रण के अधीन होंगे।)

जानिए Celibate Meaning in Hindi

जाने Holi Kab Hai 2024

जानिए Electoral Bond का मतलब

Code of Conduct का उद्देश्य

जैसा की हमने आगे देखा की आचार संहिता एक दस्तावेज है, जिसमें चुनाव समिति द्रारा बनाए गए दिशानिर्देश होते है। जिसका पालन सभी पार्टियों को करना अनिवार्य होता है। आचार संहिता का उदेश्य पार्टियों के बीच मतभेदों को टालना और शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

आचार संहिता द्रारा ये सुनिश्चित किया जाता है, की कोई भी राजनीतिक पार्टि, केंद्रीय या राज्य की अपने अधिकारिक पदों का चुनावों में लाभ हेतु ग़लत इस्तमाल ना करे।

Code of Conduct का इतिहास / कब लागू हुआ आचार संहिता

चुनाव समिति और केंद्र सरकार के बीच वर्ष 2000 में काफी बहस हुई। चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू के होने के चुनाव समिति के फैसले को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट भी गयी। इस मामले में सरकार का कहना था की आचार संहिता औपचारिक अधिसूचना के बाद ही लागु की जाए। चुनाव समिति के मामले को सुलझाने के लिए भाजप समेत देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को बुलाया गया और सभी पार्टियों ने आचार संहिता का समर्थन किया। बस तभी से चुनाव की तारीख घोषित होते ही देश और राज्य में आचार संहिता लागु कर दी जाती है।

आदर्श आचार संहिता क्या है | क्या है Model Code of Conduct कानून

आदर्श आचार संहिता का इंग्लिश मतलब मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट “Model Code of Conduct” होता है। जिसका शार्ट फॉर्म MCC है।
राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता मानदंडों का एक समूह है जिसे उन राजनीतिक दलों की सर्वसम्मति से विकसित किया गया है। जिन्होंने उक्त संहिता में सन्निहित सिद्धांतों का पालन करने की सहमति दी है और उन्हें सम्मान करने के लिए भी बाध्य किया है। और इसका अक्षरश: पालन करें.

इसका उद्देश्य चुनाव प्रचार, मतदान और मतगणना प्रक्रिया को व्यवस्थित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण बनाए रखना और सत्ता में पार्टी द्वारा राज्य मशीनरी और वित्त के किसी भी दुरुपयोग को रोकना है।

यह संहिता निर्देशित करती है कि चुनाव की प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और सत्ता में बैठे दलों को किस तरह आचरण करना चाहिए। इसमें चुनाव प्रचार के दौरान बैठकें और जुलूस आयोजित करना, मतदान के दिन की गतिविधियाँ और सत्ता में पार्टी के कामकाज आदि शामिल हैं।

आदर्श आचार संहिता कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं है।

हालाँकि आदर्श आचार संहिता में कानूनी पवित्रता नहीं है, लेकिन इसके कई प्रावधानों में भारतीय दंड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में निहित सक्षम कानून हैं।
जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करता है, एमसीसी लागू हो जाता है और प्रक्रिया समाप्त होने तक चालू रहता है।

चुनाव आयोग संहिता के किसी भी उल्लंघन की जांच करने और सजा सुनाने के लिए पूरी तरह से अधिकृत है।

दोस्तों हमने आज के Article में “Code of Conduct Meaning in Hindi” के बारे में जाना। अगर आपने यहाँ तक ये आर्टिकल पढ़ा है, तो आपको अभी तक समझ आ गया होगा की Code of Conduct Meaning क्या होता है। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Share करना मत भूलना। और अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment भी कर सकते है। धन्यवाद….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *