Bestie Meaning in Hindi | जानिए Bestie का हिंदी मतलब

नमस्कार दोस्तों, पूरी दुनिया में कितने सारे रिश्ते है। हर व्यक्ति एक दूसरे से किसी न किसी रिश्ते से जुड़ा हुआ है। कुछ रिश्ते हमारे जन्म के साथ ही बन जाते है, जैसे की माता, पिता ,भाई ,बहन ,दादा ,दादी। लेकिन कुछ ऐसे रिश्ते भी होते है जो हमें अपने जीवन के दौरान खुद ही बनाने होते है। आज कल सब लोग ज्यादातर Social मीडिया से एक दूसरे से जुड़े हुए है। आप भी सोशल मीडिया का इस्तमाल जरूर करते होंगे। आपने किसी से chat करते समय या किसी को बोलते समय “Bestie” शब्द जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है की Bestie मतलब क्या होता है ? अगर आप भी नहीं जानते की Bestie Meaning का क्या मतलब है। तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आज के आर्टिकल में हम Bestie Meaning in Hindi के बारे में बात करने वाले है। चलिए शुरू करते है ,

Bestie Meaning in Hindi

Bestie Meaning in Hindi | Bestie का हिंदी मतलब

आपने अपने दोस्त या किसी और को Bestie शब्द बोलते जरूर सुना होगा। कई लोग अपने दोस्त के लिए Bestie शब्द का इस्तमाल करते है। और कई लोग अपने करीबी के लिए भी Bestie का प्रयोग करते है। हम ये शब्द खास व्यक्ति के लिए इस्तमाल करते है। हम अपने दोस्त और गर्ल फ्रेंड को भी Bestie कह सकते है। “Bestie” का हिंदी मतलब “जिगरी दोस्त” या “पक्का दोस्त” होता है। आपसे जो सबसे करीब है और जो आपके साथ हमेंशा खड़ा रहता है। तो आप उसे Bestie बुला सकते है।

आजकल यह शब्द Social Media पर काफी इस्तमाल किया जा रहा है। आपने Whatsapp, Facebook और Instagram जैसे Chating प्लेटफॉर्म ये शब्द को चैटिंग के दौरान इस्तमाल करते जरूर देखा होगा। ये शब्द आपके दिल के भाव को कहने प्रगट करने के लिए भी काम आ सकता है। कई लोग अपनी chating की शुरुआत और chat खतम होते समय इस Bestie शब्द करते है।

Bestie का हिंदी मतलब | Bestie Meaning in Hindi

जैसा की हमे पता है की अभी के समय में English भाषा का कितना प्रयोग हो रहा है। कई लोग ऐसे इंग्लिश शब्द बोलते है। जिसका मतलब हमें पता नहीं होता। ऐसा ही एक शब्द है ,”Bestie”. Bestie एक English शब्द है, जिसका हिंदी मतलब “जिगरी दोस्त” या “जिगरी यार” होता है। ये शब्द हम अपने उस दोस्त के लिए इस्तमाल करते है, जिस के लिए हमारे दिल में एक अलग और खास जगह होती है। यह शब्द आपके रिश्ते में प्यार बढ़ाता है। और आपके बीच के रिश्ते को और मजबूत करता है।

यह शब्द सामने वाले व्यक्ति और आपके बीच एक अलग भावना जगाता है। और आपके रिश्ते को और ग़हरा बनाता है।

Bestie का हिंदी अर्थ | Bestie Meaning in Hindi

मित्र, दोस्त,
गहरा दोस्त
सबसे प्यारा दोस्त
सबसे अच्छा साथी
आदर्श मित्र
अच्छा संगी
सबसे अच्छा दोस्त

Bestie का उच्चारण “बेस्टी” होता है।

Bestie के समानार्थी शब्द

Mate – सहयात्री
Amigo – मित्र
Pal – सखा
Chum – यार
Companion – संगी
Confidant – विश्वासपात्र मित्र
Ally – साथी
Cohort – संगठन संगी
Friend – दोस्त
Buddy – साथी

बेस्टी कौन होता है | Bestie का हिंदी मतलब

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो हमें अपने स्वभाव और व्यवहार से बनाना होता है। हमारे अच्छे बुरे समय में एक सच्चा दोस्त ही हमारे साथ खड़ा होता है। आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को Bestie कह सकते है। जैसा की शब्द से ही पता चल रहा है की Best यानि “सबसे अच्छा”। कुछ दोस्त बचपन से ही हमारे साथ होते है। वो हमारी हर परिस्थिति में हमारे साथ होते है, जो हमे अच्छे से समझते है। जो दोस्त हमारे साथ काफी समय से होते है उन्हें हमारे बारे में सब पता होता है। हमे क्या अच्छा लगता है, हमें क्या पसंद नहीं है। हमें किस बात से ख़ुशी मिलती है, हम कब दुःखी होते है। वो हमारे बारे में सब जानता है। कुछ दोस्त हमारे बचपन से साथ होते है और कुछ दोस्त बड़े होकर बनते है। जब हम स्कूल ,कॉलेज या ऑफिस में जाते है, तो हमें कुछ ऐसे दोस्त मिल जाते है, जो हमें अच्छे से समजते है। यानि वैसे दोस्त हमारे Bestie कहलाते है।

कुछ लोगो को लगता है की Bestie शब्द सिर्फ दो लड़की दोस्त के लिए ही इस्तमाल किया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है, की ये शब्द दोस्तों के लिए की इस्तमाल होता है। ये शब्द आप अपने भाई, बहन के लिए भी प्रयोग कर सकते है। जो आपके लिए बेस्ट हो वो आपका Bestie ही है। जैसे आपके बहनों में से एक बहन आपकी सबसे करीब है। वो आपके हर दुःख में आपके साथ खड़ी रहती है। आपकी हर समय मदद करती है, वो आपकी Bestie है।

Bestie(दोस्ती) का Best Example

दोस्ती एक प्रवित्र रिश्ता है। ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमे कोई स्वार्थ नहीं है। कुछ लेने की इच्छा नहीं है। जहाँ सच्ची दोस्ती की बात हो रही हो तो भगवान कृष्ण – सुदामा की दोस्ती को कैसे भूल सकते है। जैसे दोस्तों में बेस्ट हो उसे Bestie कहते है ,वैसे ही दोस्ती में बेस्ट दोस्ती कृष्ण -सुदामा की दोस्ती है। उनकी दोस्ती, दोस्ती का एक सच्चा उदाहरण है। चलिए जानते है ,उनकी दोस्ती की कहानी

आपने सुना होगा की कृष्ण सुदामा एक अच्छे दोस्त थे। वे एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे। एक दूसरे के कुछ भी कर सकते थे। कृष्ण और सुदामा आश्रम में एकसाथ रहकर गुरु से शिक्षा लेते थे। और वे वही से अच्छे दोस्त बने थे। वे साथ में रहते थे। एक दूसरे की मदद करते थे। ऐसे ही समय बीतता गया। भगवान कृष्ण द्ररिका के राजा बन गए और सुदामा बड़े गरीब थे।

कृष्ण सुदामा मित्र थे, ये बात सभी को पता थी। एक दिन सुदामा की पत्नी ने गरीबी दूर करने के लिए सुदामा से कृष्ण से मदद मांगने को कहा। सुदामा पत्नी की बात मानकर कृष्ण से मदद मांगने जाते है। वे गरीब होने के कारण अपने मित्र कृष्ण के लिए अपने घर से चार मुट्ठी चावल की पोटली लेकर जाते है।

कृष्ण सुदामा का मिलन

जब सुदामा द्रारका पहुँचते है ,तो वो कृष्ण के राजमहल के बहार जाकर उनके सैनिकों से अंदर जाने का कहते है। लेकिन सैनिक उनको गरीब देखकर अंदर जाने से मना कर देते है। फिर सुदामा कहते है की आप अपने राजा से कहे की उनका मित्र सुदामा आया है। जब सैनिक अंदर जाकर कृष्ण से कहते है की बहार कोई सुदामा आया है, जो अपने आप को आपका मित्र कह रहा है।

कृष्ण सुदामा का नाम सुनते ही दौड़कर बहार जाते है ,और अपने परम मित्र सुदामा को गले से लगा लेते है। कृष्ण उन्हें आदर के साथ महल में लाते है। अपने सिंहासन पर बिठाकर उनके चरण धोते है। बैठकर उनसे अपने बचपन की बातें याद करते है। वे सुदामा से पूछते है की तुम मेरे लिए क्या लाए हो, तो सुदामा अपनी पत्नी द्रारा दी गई चावल की पोटली देने में संकोच करते है।

लेकिन कृष्ण उनसे वह पोटली लेकर चावल बड़े प्रेम से खाते है। सुदामा वहाँ थोड़े दिन अपने मित्र के साथ रहते है। फिर वो अपने घर की और निकलते है, वे मदद के लिए कृष्ण से कुछ कह नहीं पाते। वे रास्ते में सोच रहे होते है, की कृष्ण ने तो मुझे कुछ दिया ही नहीं।

लेकिन जब सुदामा अपने घर पहुंचते है ,तो वो देखते है की उनका घर जो झोपड़ी था वो महल बन जाता है। घर में सब बदल जाता है, सुदामा को पता चल जाता है की यह सब कृष्ण की ही कृपा से हुआ है। उन्होंने ही यह दिया है।

सुदामा कृष्ण की दोस्ती से हमें सीख मिलती है की सच्चा दोस्त वो है ,जो दोस्ती में अमीरी, गरीबी, जात, पात ,धर्म का भेदभाव नहीं करता। वही दोस्तों में बेस्ट है यानि वो ही हमारा Bestie है।

Bestie Synonyms | Bestie Meaning in Hindi

BFF
Buddy
Close to Heart
Secret Holder
Crime Partner
Brother from another Mother
Sister from another Mother
Bae
Dude
Bro
Broda

सच्चे दोस्त की पहचान

सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपका साथ नहीं छोड़ता। हमेंशा आपके साथ खड़ा रहता है। अगर आप पर कोई मुसीबत आ जाए फिर भी वो आपका साथ नहीं छोड़ता। आपके हर दुःख तकलीफ में आपको सहारा देता है। आपकी गलती पे आपको समझाता है। आपको सही रास्ता बताता है। आपकी गलती सुधरने में आपकी मदद करता है।

एक सच्चा दोस्त वो है जो आपके प्रति वफादार हो। जो आपको मुशीबत के समय धोखा न दे। आपको उनकी जरुरत हो ,तो आपका साथ दे। आप दोनों के बीच कोई भी झगड़ा या लड़ाई हो ,वो आपको रास्ते में न छोड़े। आपकी सारी बातों को सीक्रेट रखे।

कई दोस्त हमारे सामने हमारी तारीफ करते है ,लेकिन हमारे पीठ पीछे हमारी बुराई करते है। हमारे बारे में लोगो को भला बुरा कहते है। लेकिन आपका जिगरी दोस्त ऐसा नहीं करेगा। वो कभी भी आपके पीठ पीछे आपकी बुराई नहीं करेगा।

आपको आपकी गलती पर आपका सच्चा दोस्त समझाएगा। आपके लिए सब से लड जाएगा, लेकिन आपका साथ नहीं छोड़ेगा। वो आपको आपकी गलती के बारे में आप से ही कहेगा और उसे सुधारने में मदद भी करेंगा।

आपका सच्चा दोस्त का कभी आपको दुःखी नहीं देख सकता। वो आपकी आँखो में आँसू और उदासी नहीं देख सकता। वो आपके दुःख का कारण जानकर उसे दूर करने की कोशिश करेंगा।

आपका सच्चा मित्र आपको अपने मन की बात कहेगा। उनके जीवन में जो भी चल रहा है आपको बताएगा। आपसे कोई बात नहीं छुपाएगा।

आप कब खुश हो कब दुःखी हो, वो आपको देखते ही पहचान जाएगा। वो आपको अच्छे से जानता है। इसलिए आप उससे कुछ छुपा नहीं पाओगे। आपका सच्चा मित्र ही आपकी हसीं के पीछा छुपा दुःख और आपके ख़ुशी के आँशु को समझ पाएगा।

ये सारी बातें जिस दोस्त या अपने में दिखे तो समझ जाइए की वो ही आपका Bestie है।

Bestie का उपयोग

Bestie Forever Meaning In Hindi का हिंदी मतलब है की आप हमेंशा मेरे जीगरी दोस्त रहोगे। आप हमेंशा मेरे करीब रहोंगे। जिस दोस्त से आप चाहते है की वो हमेंशा आपके साथ रहे उसे आप Bestie Forever कह सकते है।

दोस्ती में प्यार भी होना जरुरी है। जिससे आप प्यार करते है ,वो भी अगर आपका अच्छा दोस्त है ,तो आप उन्हें love you bestie कह सकते है। love you bestie meaning in hindi का मतलब है मेरे जीगरी दोस्त में आपसे प्यार करता हूँ।

जब हम हमारे सच्चे दोस्त का परिचय किसी से करवाते है ,तो हम कहते है की meet my bestie . meet my bestie meaning in hindi का मतलब “मेरे जिगरी दोस्त से मिलिए”.जब हम अपने दोस्त से दूर हो जाते है, तो हमे उनकी याद आती है। तब हम उससे कहते है की ,i miss you my bestie. i miss you my bestie meaning in hindi का मतलब Bestie में तुजे याद कर रहा हूँ।

दोस्तों यह थी जानकारी “Bestie Meaning in Hindi” क्या होता है, के बारे में आशा करते है आपको इस Article से कुछ जानकारी जरूर मिली होगी। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *