Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain | जाने बैंक का हिंदी नाम

दोस्तों, आज कल सब काम पैसों से ही हो रहा है। आज के समय में पैसा होना बहुत जरुरी हो गया है। और हम सब जानते है की पैसों का हर व्यवहार बैंक से जुड़ा है। बात करे पैसे Save करने की या पैसे Loan पे लेने की, सभी पैसों के काम बैंक से ही जुड़े हुए है। वैसे तो हम पुरे दिन कई सारे English शब्दों का प्रयोग करते है, जिसका हिंदी मतलब हमें पता नहीं होता। Bank भी एक ऐसा ही शब्द है, जिसका इस्तमाल तो हम करते है, लेकिन क्या आप जानते है की Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain? अगर आपको नहीं पता की Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai, तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के आर्टिकल में हम Bank Name in Hindi के बारे में जानेंगे।

Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai

आप और हम पुरे दिन महेनत क्यों करते है ? और हमारा जवाब है पैसे के लिए। जी हाँ, दोस्तों हम लोग अपने खून पसीने से कमाई गए पैसे बैंक में जमा करते है। और हम ऐसा इसलिए करते है की हमारे पैसे सुरक्षित रहे ताकि हमें ये पैसे कभी जरूरत के समय में या किसी मुसीबत के समय में काम आए। लेकिन कई बार बैंक भी डूब जाती है। ऐसा हर बैंक के मामले नहीं होता। इसलिए लोग अपने पैसों को सुरक्षित रखने के FD करवाते है, जिसमें गारंटेड व्याज मिलता है। जैसा की हम जानते की बैंक एक English शब्द है। और Bank को हिंदी में अधिकोष कहते है। लेकिन अधिकोष एक संस्कृत शब्द है, जो “अधिक” और “कोश” शब्द से मिलकर बना है। जैसा की अधिक का मतलब “बहुत” या “ज़्यादा” तथा कोष का मतलब “संग्रह” होता है। इस प्रकार अधिकोष का मतलब “बहुत संग्रह” यानि “बहुत धन का संग्रह” होता है। हम बात कर रहे है, बैंक की तो आपको बता दे की बैंक एक ऐसी संस्था है, जो ग्राहकों के पैसे, जेवर और जरुरी डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखती है। Bank एक संगठन हैं, जहां लोग और व्यवसाय पैसा निवेश कर सकते हैं या उधार ले सकते हैं, इसे विदेशी धन में बदल सकते हैं, आदि, या एक इमारत जहां ये सेवाएं प्रदान की जाती हैं। चलिए विस्तार से समझते है Bank Name in Hindi के बारे में,

Bank Name in Hindi | बैंक का हिंदी नाम

Bank Name in Hindi का मतलब “अधिकोष” होता है। बैंक को हिंदी में “कोषागार” भी कहां जाता है। बैंक का मतलब एक ऐसी संस्था जो देश की जनता की धनराशि अपने पास जमा करती है और व्यापारियों, व्यवसायियों और सरकार को ऋण देती है। सभी बैंक अपने ग्राहकों को अलग़ अलग़ सेवाएं प्रदान करती है, जैसे बचत खाता,चेकिंग खाता, ऋण और निवेश। बैंक में अकाउंट खुलवाने पर बैंक आपको पासबुक, चेकबुक, ATM जैसी सुविधा देती है।

Bank in Hindi | Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

जैसा की हमने जाना की बैंक को हिंदी में “अधिकोष” कहते है। लेकिन Bank का हिंदी अनुवाद “किनारा” भी होता है। Bank का मतलब एक ढलानदार ऊँची भूमि, विशेषकर नदी के किनारा होता है। किसी नदी के किनारे को English में Bank कहाँ जाता है।

Bank Full Form in Hindi

वैसे तो सब लोग बैंक को हिंदी में बैंक ही कहते है। लेकिन कुछ लोग इसे “अधिकोष ” के नाम से भी जानते है और कुछ लोगों ने तो इसे “मुद्राकोष” भी कहा है, तो कुछ इसे कोषागार भी कहते है। जबकि कई लोगो का कहना है की Bank का और कोई नाम नहीं है, क्योकि Bank शब्द खुद ही एक इंग्लिश शब्द हैं। अगर बात करें BANK के फुल फॉर्म की, तो बैंक का Full Form Borrowing, Accepting, Negotiating, Keeping कहा जाता है। जिसका हिंदी मतलब उधार लेना, स्वीकार करना, बातचीत करना, रखना होता है।

जानिए Pre Wedding Meaning in Hindi

जाने Shivratri Kab Hai 2024

जाने Holi Kab Hai 2024

Bank Ke Karya in Hindi

हालाँकि बैंक कई काम करते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिक कार्य लोगों से धन लेना यानि जमा करना होता है। और उन लोगों को उधार देना, जिन्हें धन की आवश्यकता है। बैंक जमाकर्ताओं (जो बैंक को पैसा उधार देते हैं) और उधारकर्ताओं (जिन्हें बैंक पैसा उधार देता है) के बीच मध्यस्थ होते हैं। भारत में बैंकों के कार्य नीचे दिए गए हैं:

बैंकों के प्राथमिक कार्य

जनता से जमा करने के लिए पैसे स्वीकार करना
मांग की निकासी सुविधा प्रदान करना
ऋण की सुविधा
निधि अंतरण
ड्राफ्ट जारी करना
ग्राहकों को लॉकर की सुविधा देना
विदेशी मुद्रा का व्यवहार करना

बैंक के प्रकार

Commercial Banks (वाणिज्यिक बैंक)
Small Finance Banks (लघु वित्त बैंक)
Payments Banks (भुगतान बैंक)
Co-operative Banks

Commercial Banks (वाणिज्यिक बैंक)

यह देश में एक विशिष्ट बैंकिंग खंड है और इसका उद्देश्य समाज के उन वर्गों को वित्तीय समावेशन प्रदान करना है जिन्हें अन्य बैंकों द्वारा सेवा नहीं दी जाती है। लघु वित्त बैंकों के मुख्य ग्राहकों में सूक्ष्म उद्योग, लघु और सीमांत किसान, असंगठित क्षेत्र की संस्थाएँ और लघु व्यवसाय इकाइयाँ शामिल हैं। इन्हें बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के तहत लाइसेंस प्राप्त है और आरबीआई अधिनियम, 1934 और फेमा के प्रावधानों द्वारा शासित हैं।

Public Sector Banks
Private Sector Banks
Foreign Banks
Regional Rural Banks

Small Finance Banks (लघु वित्त बैंक)

यह देश में एक विशिष्ट बैंकिंग खंड है और इसका उद्देश्य समाज के उन वर्गों को वित्तीय समावेशन प्रदान करना है जिन्हें अन्य बैंकों द्वारा सेवा नहीं दी जाती है। लघु वित्त बैंकों के मुख्य ग्राहकों में सूक्ष्म उद्योग, लघु और सीमांत किसान, असंगठित क्षेत्र की संस्थाएँ और लघु व्यवसाय इकाइयाँ शामिल हैं। इन्हें बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के तहत लाइसेंस प्राप्त है और आरबीआई अधिनियम, 1934 और फेमा के प्रावधानों द्वारा शासित हैं।

AU Small Finance Bank Ltd.
Jana Small Finance Bank Ltd.
Capital Small Finance Bank Ltd.
North East Small Finance Bank Ltd.
ESAF Small Finance Bank Ltd.
Suryoday Small Finance Bank Ltd.
Equitas Small Finance Bank Ltd.
Utkarsh Small Finance Bank Ltd.
Fincare Small Finance Bank Ltd.
Ujjivan Small Finance Bank Ltd.
Shivalik Small Finance Bank Ltd.
Unity Small Finance Bank Ltd.

Payments Banks (भुगतान बैंक)

यह भारतीय बैंकिंग उद्योग में बैंक का अपेक्षाकृत नया मॉडल है। इसकी संकल्पना आरबीआई द्वारा की गई थी और इसे प्रतिबंधित जमा स्वीकार करने की अनुमति है। राशि वर्तमान में रुपये तक सीमित है. प्रति ग्राहक 1 लाख। वे एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग और मोबाइल-बैंकिंग जैसी सेवाएं भी प्रदान करते हैं।

Co-operative Banks

सहकारी बैंक सहकारी समिति अधिनियम, 1912 के तहत पंजीकृत हैं और वे एक निर्वाचित प्रबंध समिति द्वारा चलाए जाते हैं। ये नो-प्रॉफिट, नो-लॉस के आधार पर काम करते हैं और मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में उद्यमियों, छोटे व्यवसायों, उद्योगों और स्वरोजगार की सेवा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में, वे मुख्य रूप से खेती, पशुधन और हैचरी जैसी कृषि-आधारित गतिविधियों को वित्तपोषित करते हैं।

Urban Co-operative Banks
State Co-operative Banks

दोस्तों हमने आज के Article में “Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain” के बारे में जाना। अगर आपने यहाँ तक ये आर्टिकल पढ़ा है, तो आपको अभी तक समझ आ गया होगा की Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai. अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Share करना मत भूलना। और अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment भी कर सकते है। धन्यवाद….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *