Arriving Meaning in Hindi | Arriving का मतलब

नमस्कार दोस्तों, हम सब पुरे दिनभर में अपने दोस्तों और घर में भी कई ऐसे English शब्द का प्रयोग करते है। ऐसे शब्द होते है जो हम किसी के मुँह से सुनते है या पढ़ते है। लेकिन हमे उसका हिंदी मतलब नहीं पता होता। आपको तो पता ही है की English एक ऐसी भाषा है जो पूरी दुनिया में चलती है। और सोशल मीडिया पर भी English भाषा का ज्यादा प्रयोग होता है।आपने भी कभी ना कभी Arriving Today या Arriving Tomorrow जैसे शब्द सुने या पढ़े जरूर होंगे। क्या आपको पता है की Arriving Meaning in Hindi क्या होता है ? अगर आपको Arriving Ka Matlab नहीं पता तो कोई बात नहीं आज के आर्टिकल में हम Arriving meaning के बारे में जानने वाले है। चलिए शुरू करते है,

Arriving Meaning in Hindi

Arriving Meaning in Hindi with Example

दोस्तों आपको पता ही है की अभी का समय कितना डिजिटल हो गया है। अभी के लोग मार्केट में से Shoping करने के बजाय Online Shoping करना ज्यादा पसंद करते है। आपने भी अगर Online कुछ Order किया होगा तो आपको भी मैसेज जरूर मिला होगा। और उसमे लिखा होगा “Your Order Arriving Today और Tomorrow” . आपको बता दे की “Arriving” मतलब “पहुंचना” या “आना” होता है।

जब आपको किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से ऐसा मैसेज आता है की “Your Parcel Arriving Tomorrow” तो इसका मतलब ये है की आपका पार्सल कल पहुंचने वाला है। जब किसी वस्तु या व्यक्ति के पहुंचने की बात हो रही हो या किसी के आने के बारे में कहना हो तब Arriving का इस्तमाल होता है। वैसे तो Arriving का प्रयोग काफी जगह होता है, लेकिन ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग की Site से इस टाइप के मैसेज ज्यादा आते है। वे हमें अपने पार्सल की जानकारी देते है। ताकि हमे पता रहे की हमारा पार्सल या आर्डर कब आ रहा है। चलिए Arriving के बारे ज्यादा अच्छे से जानते है।

Example

Rahul and Priya would be arriving soon with the children. (राहुल और प्रिया जल्द ही बच्चों के साथ पहुंचेंगे।)

For the first time since arriving at Home, she wasn’t cold. (घर पहुंचने के बाद पहली बार उसे ठंड नहीं लग रही थी।)

Like the night she’d come to visit him upon arriving in Maruti. (रात की तरह वह मारुति में पहुंचने पर उससे मिलने आई थी।)

Are the guests arriving? (क्या मेहमान आ रहे हैं?)

Vihan Traveled back to Mall, arriving in the gym. (विहान ने जिम पहुंचकर वापस मॉल की यात्रा की।)

People began arriving a Two hour after the caterers. (कैटरर्स के दो घंटे बाद लोगों का आना शुरू हुआ।)

Rani arrived an hour late, which annoyed me very much. (रानी एक घंटे देरी से पहुंची, जिससे मुझे बहुत गुस्सा आया।)

The Flite is arriving in Jaipur this evening. (फ्लाइट आज शाम जयपुर पहुंच रही है।)

Arriving का हिंदी मतलब | Arriving Meaning in Hindi

Arriving शब्द “Arrive” का Present Participle Form है। चलिए जानते है Arriving Meaning और Pronunciation Of Arriving का मतलब।

Arriving का Pronunciation (उच्चारण) अराइवींग

Arrive के अर्थ

पहुंचने
आना
आगमन
आगन्तुक
पधारना
प्राप्त होना
जन्म लेना
प्रसिद्ध होना
लक्ष्य प्राप्त करना
नाम कमाना

Arrive का इस्तमाल

किसी स्थान या जगह पर पहुंचना, ज्यादातर यात्रा के समय Arrive
इस्तमाल किया जाता है।

किसी चीज़ वस्तु को पहुंचाने के लिए भी Arrive प्रयोग किया जाता है।

किसी व्यक्ति के आने और पहुंचने के बारे में बताने के लिए Arrive इस्तमाल किया जाता है।

किसी को बताना या प्रगट करने के लिए भी Arrive का प्रयोग होता है। ज्यादातर जब आप किसी का इंतजार कर रहे हो।

Synonyms For Arriving | Arriving Meaning in Hindi

चलिए अब Arriving के English में Synonyms शब्द क्या है जानते है ,

Accessing
Reaching
Coming
Appearing
Landing

Antonyms For Arriving

चलिए अब Arriving के English में Antonyms शब्द क्या है जानते है ,

Going
Withdrawaling
Emigrationing

Arriving का इस्तमाल कब कब होता है

ज्यादातर Arriving का इस्तमाल तब होता है ,जब हम किसी को समय या दिन को उद्देश्य के बताते है की यह सामान या व्यक्ति या कोई घटना इस समय होने वाली है।

जैसे की बात करे की आपने कोई सामान ऑनलाइन आर्डर किया है। और आपको उस आर्डर के लिए मैसेज आता है की “Your Parcel or Order Arriving Today ” यानि आपका पार्सल आज आ जाएगा। arriving today meaning in hindi का मतलब यह है की “आज आ रहा है।” यह वाक्य किसी के लिए भी इस्तमाल किया जा सकता है।

अगर आपको कोई कहता है की “I am Arriving Today ” इसका मतलब “में आज आ रहा हु।” इसी तरह अगर आपको कोई कहता है। I am Arriving Meaning in Hindi” का मतलब “में आज आ रही हूँ या रहा हू ” होता है। Your Books are Arriving Today” यानि “आपकी किताबे आज पहुंच जाएगी।”.

Arriving Tomorrow Meaning in hindi का मतलब कल आने वाला या कल पहुंचने वाला है। अगर आपको आर्डर के बारे में ऐसा मैसेज मिले की “Your Order is Arriving Tomorrow” यानी आपका आर्डर कल पहुंच जाएगा।

Arriving का इस्तमाल किसी दिन के लिए

अगर बात की जाए किसी दिन की तो कोई आपको कहता है की में सोमवार को या शनिवार को आ जाऊंगा। तो इसका मतलब वो हमें उसके आने का समय बता रहा है। जैसे की Arriving Wednesday Meaning in Hindi यानि बुधवार को पहुंच जाएगा या आ जाएगा।

इसी तरह आपको कोई कहता है “I am Arrving Friday” तो इसका मतलब है की “में शुक्रवार को पहुंच जाऊंगा”. इसलिए Arriving Friday Meaning in Hindi का मतलब शुक्रवार को पहुंचना। जब कोई वस्तु या व्यक्ति शुक्रवार को आ जाएगा ऐसा कहना हो तब इसका प्रयोग होता है।

Arriving Thursday Meaning in Hindi का मतलब है , गुरुवार को आना या पहुंचना। मान लो कोई व्यक्ति ने आपको कहा है की वो आपका सामान गुरुवार तक पंहुचा देगा तो वो आपको कहेंगा की “Your Parcel Arriving Thusrday”. जब किसी विशेष समय या दिन की बात हो रही हो ,तब Arriving के साथ दिन का प्रयोग होता है।

अभी तक हमने जाना की “Arriving Meaning in Hindi” क्या होता है, आशा करते है आपको इस Article से कुछ जानकारी जरूर मिली होगी। और अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इस Share करना ना भूले और कुछ समज में ना आया हो तो आप Comment भी कर सकते है। हमारा Article यहाँ तक पढ़ने के लिया आपका धन्यवाद ….

पढ़िए कुछ और महत्वपूर्ण Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *