14344 Ka Matlab Kya Hai | 14344 Meaning In Hindi

दोस्तों, आपने Social Media पर कई सारे ऐसे Code Word या नंबर देखे होंगे, जो पखने में बिल्कुल समज न आ रहे हो। लेकिन आपको बता दे की इंस्टग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी बात को अलग़ और सीक्रेट तरीके से कहने के लिए कुछ कोड और नंबर का इस्तमाल करते है। क्या आपको कभी किसी ने 14344 जैसे नंबर भेजा है या फिर आपने कही ये नंबर देखा है। अगर आपने ये नंबर कही देखा लेकिन अगर आपको 14344 का मतलब क्या है ? पता नहीं है, तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। आगे हम जानेंगे की 14344 Ka Matlab Kya Hota Hai और साथ ही जानेंगे की 14344 Meaning In Hindi क्या होता है।

14344 ka matlab

14344 Ka Matlab Hindi | 14344 Meaning in Love

14344 एक सीक्रेट कोड है, जिसका मतलब “I Love You Very Much” होता है।

14344 Meaning In Hindi का मतलब “में आपसे बहुत प्यार करता हूँ” होता है।

वर्तमान समय में Social Media पर Young User के द्वारा 14344 शब्द का बहुत प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रेमी-प्रेमिकाओं, दोस्तों और एक-दूसरे के करीब लोगो के द्वारा भी एक दूसरे के लिए 14344 का प्रयोग कर रहे है। Social Media के सन्दर्भ में देखा जाए तो 14344 का मतलब “I Love You Very Much” यानि “में आपसे बहुत प्यार करता हूँ” होता है। जैसे की 14344 का अर्थ “I Love You Very Much” है, जिसे शॉर्ट में ILYVM भी कहा जाता है।

143 का मतलब क्या होता है?

अगर Social Media के दृष्टिकोण से देखा जाए तो 14344 का Use लोग 143 का Reply देने के लिए करते है । जहाँ 143 का मतलब “I Love You” यानि ” “मैं आपसे प्यार करता हूँ” यह होता है। ऐसे में लोग 143 का जवाब देने के लिए 14344 लिखते है जिसका अर्थ यह होता है की “मैं भी आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूँ।” इस प्रकार से Social Media में User के बीच एक नइ प्रकार भाषा विकसित हो रही है जहाँ लोग Shortcut में ही दूसरे व्यक्ति के सवालों का जवाब देते है।

जानिए Keep It Up का मतलब

जानिए शब्द की परिभाषा और प्रकार

14344 Ka Full Form

14344 एक कोड नंबर है, इसका Full Form “I Love You So Much” या “I Love You Very Much” होता है।

जैसे 143 नंबर प्यार व्यक्त करने के लिए इस्तमाल होता है, उसी तरह कई और नंबर है, जैसे की :

1432 (I Love You Too)
143 637 (I love you always and forever-“मैं आपको हमेशा और हमेशा के लिए प्यार करता हूं”)।
1437 (I love you forever-“मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा”)
14643 (I will always love you-“मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूँगा”)

14344 का मतलब “I Love You Very Much”, कैसे ?

अब आप जान ही गए होंगे की 14344 का मतलब “I Love You Very Much” होता है परन्तु अब भी आपके मन में यह सवाल होगा की संख्या 14344 से “I Love You Very Much” या मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं” कैसे बनता है। इस संख्या में “I Love You Very Much” को इस वाक्य में Alphabet की संख्या के आधार पर लिखा गया है। चलिए आपको 14344 ka matlab kya he समझाते है कैसे :-

I (Total Alphabet-1)
L + o + v + e (Total Alphabet-4)
Y + o + u (Total Alphabet-3)
V + e + r + y (Total Alphabet-4)
M + u + c + h (Total Alphabet-4)

I Love You Very Much=14344 (Alphabet के Number अनुसार) = “मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं”

इस प्रकार से आप समझ गए होंगे की 14344 अंक का प्रयोग “I Love You Very Much” वाक्य में Alphabet के आधार पर किया जाता है। Social Media Sites पर इस संख्या का प्रयोग किया जाता है जो की ज्यादातर दूसरे User के Comment का जवाब देने के लिए किया जाता है।

क्र. सं.   भाषा               14344 बोलने का तरीका
1.English  I Love You Very Much 
2.Hindi  मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं
7.Marathi  मी तुला खूप प्रेम करतो

14344 Ka Matlab in English | 14344 Ka Matlab Meaning in English

14344 means love. This is a code number, which two people in love send to each other. Code 14344 means “I Love You Very Much”. Which in Hindi means I love you very much. Code 14344 is also used in reply to code 143. When a person sends code 143 to another person, it means he loves you. And in his reply you can send him 14344.

कहाँ-कहाँ यूज़ किया जाता है 14344 | 14344 Meaning in Chat

Social Media Platform पर 14344 का यूज़ अलग अलग तरह से किया जाता है। इसका सबसे ज्यादा उपयोग 143 का Reply देने के लिए किया जाता है। अगर किसी व्यक्ति के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को 143 यानि “I Love You” कहा जाता है तो इसका जवाब देने के लिए सामने वाला व्यक्ति Social Media की Shortcut लैंग्वेज 14344 यानि “I Love You So Much” का उपयोग करते है। इसका Use और भी जगह किया जाता है। यहाँ इसके कुछ अन्य उदाहरण दिए गए है

प्रेमी-प्रेमिकाओं के द्वारा एक दूसरे को Reply देने के लिए
एक-दूसरे से प्यार करने वाले युवक एवं युवती के द्वारा
एक-दूसरे के करीबी लोगो के द्वारा एक दूसरे को
Best Friend के द्वारा एक दूसरे को
Social Media Chat के दौरान यूजर द्वारा
Social Media में किसी टिप्पणी के जवाब में

इसके अलावा भी वर्तमान में User के द्वारा अपनी Feeling Share करने के लिए एक दूसरे के लिए 14344 संख्या के माध्यम से सवाल-जवाब दिए जाते है। साथ ही इसके Social Media पर विभिन Shortcut वाक्यों का प्रयोग किया जाता है। आशा करते है अब आप समज गए होंगे 14344 ka matlab kya hota he?

Conclusion

जैसा की हमने आज के Article में “14344 ka matlab meaning in hindi” के बारे में जाना। आशा करते है की यहाँ तक आर्टिकल पढ़कर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Share जरूर करना। और अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment भी कर सकते है। Thanks ….

FAQ’s About 14344 Ka Matlab

1. 14344 का क्या अर्थ है?

14344 का अर्थ “I Love You Very Much” यानि “में आपसे बहुत प्यार करता हुँ” होता है। 14344 प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को 143 के रिप्लाई में इस्तमाल करते है।

2. प्यार में 14344 का क्या मतलब है?

जैसा की हमें पता है, 143 कोड का अर्थ “I Love You” यानि “में आपसे प्यार करता हुँ” होता है। जैसा की ये शब्द प्यार का शब्द है। इसलिए प्यार में 14344 का मतलब ” में भी आपसे बहुत प्यार करता हूँ” होता है।

3. 1432 का मतलब क्या होता है?

1432 भी एक कोड वर्ड है, जो 143 से मिलझुला है। जैसे 143 का मतलब I Love You होता है। उसी तरह 1432 का मतलब “I Love You Too” होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *